scriptअक्षय तृतीया: सर्राफा, ऑटोमोबाईल बाजारों में बूम, 50 करोड़ पार होगा कारोबार | Sarafha and automobile business recached to 50 crores on Akshay Tritiy | Patrika News
गाज़ियाबाद

अक्षय तृतीया: सर्राफा, ऑटोमोबाईल बाजारों में बूम, 50 करोड़ पार होगा कारोबार

सर्राफा की 500 से अधिक दुकानों पर उमड़ रही भीड़, नए वाहनों को निकाल कर लोग मना रहे है अक्षय तृतीया
 

गाज़ियाबादApr 18, 2018 / 02:11 pm

Iftekhar

gold photo
गाजियाबाद। देश भर में आज अक्षय तृतीय का त्यौहार बड़े घूमधाम से मनाया जा रहा है। सबसे शुभ महूर्तु और मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए आज जमकर सोने की खरीददारी की जा रही है। वहीं लोग नए वाहनों को निकाल कर अक्षय तृतीया मना रहे है। जानकारो की माने तो देर रात तक एनसीआर के शहर गाजियाबाद में 35 करोड़ का कारोबार होगा। मंदी के दौर के बीच लंबे समय से सर्राफा करोबारी और ऑटो मोबाईल कंपनियां अक्षय तृतीय की तैयारी कर रहे थे। सर्राफा के नामी बांड की तरफ से मेकिंग चार पर छूट दी जा रही है। 500 से अधिक बड़ी दुकानों व रिटेलर शोरूम पर आज करोड़ो रूपये का कारोबार होगा।
अक्षय तृतीय 2018: लक्ष्मी मां की कृपा को पाने के लिए करे ये काम , सालभर रहेगी मौज

गुजराज, राजस्थान से मंगाए गए है आभूषण
अक्षय तृतीय को देखते हुए सर्राफा कारोबारियों की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। लोगों की पंसद को ध्यान में रखते हुए गुजरात, मुंबई, राजस्थान और कोलकत्ता से हल्के और भारी गहने मंगवाए हैं। गाजियाबाद में तराशे गए आभूषणों को पूरे देश में पसंद किया जाता है। यहां के आभूषणों को पीली धातु कहा जाता है। इनमें मुख्य रूप से सोने का ही प्रयोग किया जाता है। लेकिन अन्य जगह के आभूषणों में नग, स्टोन आदि का भी प्रयोग किया जाता है। अक्षय तृतीया के लिए बाजार में कलर्ड स्टोन लगी ज्वैलरी भी उतारी गई है । एमेरल्ड रुबी, सफायर के छोटे-छोटे पीस, हीरे जड़े आभूषण और जेम्स ज्वैलरी भी बाजार में उपलब्ध हैं।
कठुआ केस की वीडियो देख मासूम ने बिलखते हुए मां को बताई किराएदार की घिनौनी हरकत

सर्राफा को है काफी उम्मीद
गाजियाहबाद सर्राफा बाजार में प्रतिदिन आठ से दस करोड़ रुपये का कारोबार होता है। यहां करीब 500 थोक और रिटेलर ज्वैलर्स एवं सप्लायर हैं। 10 हजार से ज्यादा आभूषण तराशने वाले मैन्यूफैक्चरर्स हैं। इन सभी को अक्षय तृतीया से काफी उम्मीदें हैं। दीपाली ज्वैलर्स के ऑनर गौरव गर्ग के मुताबिक दोपहर के समय में काम धीमा है, संभावना है कि नौकरीपेशा वर्ग शाम तक बाजार की तरफ रूख करेगा।
खुशखबरीः सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा काम

कार कंपनियों की आई चांदी
ऑटो मोबाईल कंपनियों की आई मौज अक्षय तृतीय के मौके पर आज ऑटो मोबाईल कंपनियों की जमकर चांदी हुई। मारूति सुजूकी के सेल्स मैनेजर अमित कुमार के मुताबिक अक्षय तृतीया पर बड़ी तादाद में लोग कार खरीदना पसंद कर रहे है। आज अकेले गाजियाबाद में मारूति के चार शोरूम से करीब सत्तर गाड़ियां खरीदी गई है। इनकी औसतन कीमत चार करोड़ अस्सी लाख रूपये है। इसके अलावा अन्य कार कम्पनियों के शोरूम पर भी इसी तरीके की स्थिति है। ऐसे में ये अक्षय तृतीय मंदी के तौर में बड़ी राहत है।

Hindi News / Ghaziabad / अक्षय तृतीया: सर्राफा, ऑटोमोबाईल बाजारों में बूम, 50 करोड़ पार होगा कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो