scriptदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 3 दोस्तों की मौत | Patrika News
गाज़ियाबाद

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 3 दोस्तों की मौत

Highway Accident: उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई…

गाज़ियाबादSep 29, 2024 / 12:36 pm

Aman Pandey

young man died in a road accident, Highway Accident
Highway Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने तड़के करीब तीन बजे स्कूटी सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मृतकों की पहचान बिट्टू उर्फ वर्मा (21) पुत्र संतोष निवासी बी -32/ 414 त्रिलोकपुरी, दिल्ली, अंशु उर्फ मनमोहन (30) पुत्र प्रदीप सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली, विपिन भट्ट(25) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद भट्ट निवासी डी 161 न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें

‘हरियाणा में कांग्रेस-भाजपा को वोट देकर भविष्य खराब न करें’, मायावती बोलीं- बसपा को दें समर्थन

परिजनों को बिना बताए घूमने निकले थे तीनों

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाले तीनों युवक दोस्त थे। परिजनों से बिना कुछ बताए ही घूमने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि परिजनों से जानकारी की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 3 दोस्तों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो