scriptPune Helicopter Crash: पुणे में फिर गिरा हेलीकॉप्टर, बावधन घाटी में हुआ क्रैश, 3 की मौत   | Pune helicopter crash in Bavdhan due Valley 3 died | Patrika News
मुंबई

Pune Helicopter Crash: पुणे में फिर गिरा हेलीकॉप्टर, बावधन घाटी में हुआ क्रैश, 3 की मौत  

Helicopter Crash in Pune : बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर धुंध में फंसने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।

मुंबईOct 02, 2024 / 10:24 am

Dinesh Dubey

Pune Helicopter Crash
महाराष्ट्र के पुणे जिले के बावधन बुद्रुक इलाके (Bavdhan Helicopter Crash) में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा (Helicopter Crash) आज सुबह 7 बजे के आसपास हुआ। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड काउंटी रिजॉर्ट के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और मुंबई के जुहू की ओर रवाना हुआ था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल यह हादसा कैसे हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि धुंध के चलते यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। 
जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वह इलाका पुणे-बैंगलोर हाईवे से कुछ दूरी पर है। माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर धुंध में फंस गया था और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई।
यह भी पढ़ें

Sai Baba : मंदिरों से हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्तियां, जानिए क्या है विवाद?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर का मलबा आज सुबह करीब 7:30 बजे बावधन के पहाड़ी इलाके में मिला। इस हादसे में दो पायलट समेत तीन लोगों की मौत होने की खबर है। फायर ब्रिगेड और हिंजेवाड़ी पुलिस मौके पर मौजूद है।
हालांकि, हेलीकॉप्टर में कौन-कौन यात्रा कर रहा था और हेलीकॉप्टर का मालिक कौन था, इसके बारे में अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जाता है कि दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हुई है।

पुणे में डेढ़ महीने में दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा

पुणे जिले में डेढ़ महीने के भीतर यह दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा है। इससे पहले 24 अगस्त को पुणे के पौड इलाके के घोटोडे में पहाड़ी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हेलीकॉप्टर मुंबई से उड़ान भरने के बाद आंध्र प्रदेश जा रहा था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत चार यात्री सवार थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

Hindi News / Mumbai / Pune Helicopter Crash: पुणे में फिर गिरा हेलीकॉप्टर, बावधन घाटी में हुआ क्रैश, 3 की मौत  

ट्रेंडिंग वीडियो