इतनी है बकरों की कीमत दरअसल, बाजार में 8 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये तक के बकरे मिल रहे हैं। इस बार बकरा बाजार में सलमान की कीमत 60 हजार, शाहरुख की कीमत 45 हजार और अमिर की 35 हजार रुपये है। लेकिन इन सभी पर इस साल सैफ अली खान के बेटे यानी तैमूर खान भारी पड़ रहे हैं। कारण, तैमूर नाम के बकरे की कीमत ज्यादा रखी गई है। लियाकत नाम के व्यापारी का कहना है कि तैमूर नाम के बकरे की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये रखी गई है। इसके साथ ही इस बकरे को देखने के लिए सुबह से शाम तक लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
पिछले साल के मुकाबले इस बार धंधा मंदा बकरा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि फिल्मी सितारों के नाम रखने पर ग्राहक आकर्षित होते हैं। बाजार में सबसे कम कीमत का बकरा 8 हजार रुपये का है। इस बार बकरा मंडी में अमिताभ, गोविंदा, संजय दत्त नाम के भी बकरे मौजूद है। हालांकि, इस महंगाई के दौर में खरीदार महंगे बकरे नहीं खरीद पा रहे हैं। जबकि पिछली साल सेल इस बार से ज्यादा थी।