मिली जानकारी के अनुसार ट्रोनिका सिटी इलाके में दिनदहाड़े डकैती की वारदात अंजाम दिया गया है। यहां पर एक व्यापारी के घर में घुसे 6 बदमाशों ने 40 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और करीब इतनी ही कीमत के जेवर लूट लिए गए। पूरी डकैती करीब 96 लाख रुपये की बताई जा रही है। परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने ये वारदात अंजाम दी। बदमाश 3 बाइक पर आए थे। जिनकी संख्या छह बताई जा रही है। घर में मौजूद 16 साल के लड़के को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया था। वारदात के बाद परिवार काफी दहशत में है। पीड़ित परिवार ने हाल ही में एक प्लॉट बेचा था और दूसरा प्लॉट खरीदने के लिए 40 लाख रुपए से ज्यादा की रकम घर में रखी हुई थी। शायद इसकी जानकारी बदमाशों को मिल गई थी।बताया जा रहा है कि बदमाशों नेवो गहने भी उतरवा लिए,जो महिला ने पहने हुए थे।
जैसे ही यह जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो खुद एसएसपी अमित पाठक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में स्थित एक व्यापारी के घर को बदमाशों ने अपना निशाना बनाते हुए एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाश नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपए की ज्वेलरी भी ले गए हैं। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने हर पहलू पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके खुलासा करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।