दो सड़क हादसों में एक बच्चें की मौत, चौहद घायल
मुरादाबाद/ सहारनपुर. स्कूल के भीतर और स्कूल जाते या आते वक्त लगातार बच्चों की मौत के बाद भी सरकारी तंत्र पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हालात ये है कि अनाधिकृत वाहनों में बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का काम बदस्तूर जारी है। रही सही कसर प्रदेश की खराब सड़कों ने पूरी कर दी है और इसी कीमत चुका रहे हैं मासूम छात्र-छात्रों के माता पिता। ताजा मामला मुरादाबाद और सहारनपुर का है। यहां स्कूल खुलने के पहले ही दिन कई माता पिता को दिल दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा था। माओं ने तो अपने-अपने बच्चों को सजा संवारकर जिंदगी संवारने के लिए स्कूल भेजा था। लेकिन, स्कूल से किसी मां के कलेजे के टुकड़े का शव आया तो किसी मां का लाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूंझ रहा है।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
मेरठ. प्रदेश के पुलिस मुखिया मंगलवार को मेरठ में थे। इसके बाद भी मेरठ में बदमाशों का राज रहा। पुलिस मुखिया का मेरठ के बदमाशों पर कोई खौफ नहीं दिखा। बेखौफ बदमाशों ने DGP के शहर में होते हुए ताबड़तोड़ कई घटनाओं को अंजाम दिया। डीजीपी के शहर में होते हुए लूट की वारदातें होने से महकमे में हड़कंप मच गया। घटना को रोकने में नाकाम महकमे के आलाधिकारी घटनाओं को छुपाने के प्रयास में जुटे रहे। एक तरफ जिले की पुलिस और आलाधिकारी डीजीपी की आवभगत में जुटे थे तो वहीं, दूसरी ओर बदमाश वारदातें कर पुलिस के लिये चुनौती पैदा कर रहे थे।
एंटी भू-माफिया स्क्वॉयड साबित हुआ खानापूर्ति
हापुड़. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद भूमाफियाओं से सख्ती से मिपटने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही सरकार ने एंटी भू-माफिया स्क्वॉयड का गठन भी किया गया था । इसके साथ ही अपने शुरुआती दिनों में अवैध रूप से कब्जा की गई भूमियों को भूमाफियाओं से छुड़ाने और उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने को लेकर सजग भी दिखाई दे रही थी। लेकिन हापुड़ जिले में भूमाफिया इस कदर सक्रिय हैं कि खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे रातों-रात जमीनों पर कब्जा करने का खेल खेला जा रहा है। हालात ये है कि शिकायत के बाद भी उनके खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही स्थानीय पुलिस इस पर कोई लगाम लगाने के लिए तैयार है। मीडिया से बात करने पर भी पीड़ितों को भूमाफियाओं के एक साथी ने धमकी दी, जिसकी वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद है। इस बस्ती में कई विकलांग लोग भी रह रहे हैं, जो अब बेघर हो गए हैं। हालांकि, इन लोगों को अब भी सरकार और प्रशासन से न्याय की उम्मीद है।
बाहुबलियों ने खुलेआम की किशोर की पिटाई
बागपत. एक किशोर को महिला को फेसबुक पर एसएमएस करना भारी पड़ गया। बागपत कस्बे में दबंगों ने लात घुसों से किशोर की जबरदस्त पीटाई की। इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपियों ने किशोर से पैर पकड़वाए और हाथ भी जुड़वाए। पिटाई का लाइव वीडियो बनाते हुए किशोर की जमीन पर नाक भी रगड़वाई गई। इसके बाद लाईव पिटाई का वीडियो बनाकर दबंगो ने वायरल कर दिया। इसी को आधार बनाकर किशोर के परिजनों ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।