बता दें कि कार्यवाहक जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने दुकानें खोले जाने के समय को लेकर शनिवार को आदेश जारी किये हैं। जिसके अनुसार दूध की दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 से 10 बजे और फिर शाम को 4 से 6 बजे रखा गया है। वहीँ, किराना, फल-सब्जी की दुकान खोलने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। मेडिकल स्टोर रोजाना 24 घंटे खुली रहेंगी।
गौरतलब है कि अधिकारी इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि किराना दुकानों पर भीड़ कम जुटे। इसके लिए दुकान मालिकों को होम डिलीवरी पर ज्यादा ध्यान देने को कहा गया है। वहीं, गाज़ियाबाद में बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन सामान मंगाने पर भी जो दे रहे हैं। इसके साथ ही दवाईयों की डिलिवरी भी इन दिनों घर तक की जा रही है। प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।