यूपी में भयंकर बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में चक्रवात की चेतावनी
1 घंटें के बाद कई इलाकों में होगी भयंकर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के अंदर आसमान में काले बादल छाएंगे। इसके 1 घंटों के बाद यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इससे तापमान लोगों को केवल गर्मी से ही नहीं बल्कि उमस से भी राहत मिलेगी। बारिश के बाद मौसम में ठंडक से लोगों को राहत मिली थी लेकिन उमस ने एक बार लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में अभी बादल छाए हुए हैं। सोमवार को तेज बारिश का अनुमान है। सुबह से शाम तक कई हिस्सों में अगले 6 दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है। 30 जुलाई तक प्रदेश भर में एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश का भी अनुमान है।
मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, मंडला, पेंड्रा रोड, कटक और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और ओडिशा तट के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है। छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर है। हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन परिस्थितियों का असर उत्तर प्रदेश के तापमान में भी देखने को मिलेगा। इससे प्रदेश में भयंकर बारिश होने की संभावना है।