scriptशामली में पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मिलन जा रहे कांग्रेस नेताओं को मुरादानगर में राेका गया, राजनीति गरमाई | Police stopped Congress leaders going to meet victim family in shamli | Patrika News
गाज़ियाबाद

शामली में पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मिलन जा रहे कांग्रेस नेताओं को मुरादानगर में राेका गया, राजनीति गरमाई

शामली में ब्राह्मणों और जाट बिरादरी के बीच हुए झगड़े के बाद परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के डेलिगेशन को मुरादनगर गंगनहर पर रोका गया। शामली जाने की नहीं दी गई अनुमति। कांग्रेस के लीडर (Congres Leader ) प्रमोद कृष्णम, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा समेत अन्य हैं डेलीगेशन का हिस्सा।

गाज़ियाबादSep 01, 2020 / 02:49 pm

shivmani tyagi

shamli.jpg

shamli

गाजियाबाद ( ghazibad ) उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों का कहना है कि प्रदेश में ब्राहम्णों पर अत्याचार हो रहे हैं। हाल में शामली के हसनपुर में हुए दो पक्षों के विवाद के बाद ब्राह्मणों का कहना है कि वहां ब्राह्मणों के साथ न्याय नहीं हुआ। अब यह मामला गर्माता जा रहा है।
यह भी पढ़ें

भैंस ने कोतवाली में मचाया उत्पात, दरोगा को सींगों से उठाकर पटका, पुलिसकर्मियों में भगदड़

मंगलवार काे इसी मामले काे लेकर कांग्रेस नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली एनसीआर से रवाना हुए लेकिन इन्हे मुरादनगर में ही राेक लिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सतीश शर्मा और प्रमोद कृष्णम का एक डेलिगेशन शामली में पीड़ित ब्राह्मणों के परिवार से जा रहा था। इस बात की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को मिली तो पुलिस ने इस डेलिगेशन को गंग नहर पर रोक लिया और साफ कह दिया कि वह शामली नहीं जा सकते उन्हे इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

बीएड की परीक्षा रद्द होने की अफवाह पर न दें ध्यान, 10 सितंबर से ही होंगे एग्जाम

शामली के हसनपुर में हुए दो पक्षों के झगड़े के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमा रही है। इसी के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सतीश शर्मा और आचार्य प्रमोद कृष्णम पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निकले थे। कांग्रेस के डेलिगेशन की कार काे पुलिस ने मुरादनगर गंग नहर पर रुकवा लिया। इस दाैरान काफी देर तक बहस और तनातनी हाेती रही लेकिन पुलिस ने इन्हे शामली जाने की इजाजत नही दी। इसके बाद कांग्रेस के डेलिगेशन के नेताओं का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया और पुलिस प्रशासन एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें

मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तलाश तो रहें सावधान, जानिये क्यों

इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि योगी सरकार (BJP government ) में ब्राह्मणों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। हाल में ही ना जाने कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई है और हर जगह ब्राह्मणों को दबाया जा रहा है। बावजूद इसके सरकार इन अत्याचारों काे गंभीरता से नहीं ले रही। अब अगर कांग्रेस का डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा है ताे उन्हे भी रोकाक जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या देश में कर्फ्यू लगा है ? जो उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा या फिर पीड़ित परिवार से मिलना गुनाह है ? सवाल किया कि आखिर किस बेस पर उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जाने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Bike Bot का 50 हजार का इनामी डायरेक्टर गिरफ्तार, 56 केसों में था वॉन्टेड

इसके बाद भी जब काेई सटीक जवाब नहीं मिला तो इन्हाेंने साफ कह दिया कि चाहे कुछ भी हाे जाए वह पीड़ित परिवार से मिलने अवश्य जाएंगे और ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / शामली में पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मिलन जा रहे कांग्रेस नेताओं को मुरादानगर में राेका गया, राजनीति गरमाई

ट्रेंडिंग वीडियो