यह भी पढ़ें- पैदल घर जा रहे एक मजदूर की मौत के बाद हरियाणा से लौटे मजदूरों को ऐसे पहुंचाया गया घर
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग लगातार चौकी पर आकर लिखित में तहरीर देकर मांग कर रहे हैं कि वे अपने-अपने घर जाना चाहते हैं। मजदूरों के सामने खाने-पीने का भी संकट गहरा गया है। इनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज बृजेश यादव और चौकी पर तैनातं पुलिसकर्मी लगातार राशन आदि सामान देकर मदद कर रहे हैं, लेकिन अब इन सभी लोगों का कहना है कि जिस तरह लगातार लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। इसे देखकर अब वह सभी अपनी घर वापसी करना चाहते हैं। कई मजदूर तो पुलिस के सामने आकर रो-रोकर अपना दुखड़ा सुना रहे हैं, जिनको पुलिसकर्मी समझा-बुझाकर वापस भेज रहे हैं और इनकी हर तरह की समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन देकर शांत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में इतनी बढ़ गई संक्रमितों की संख्या
पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही मदद के बाद सभी लोग पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना कर रहे हैं। यहां तक कि कई मजदूर तो इन पुलिसकर्मियों को फरिश्ता बता रहे हैं। उनका कहना है कि आप हमारी मदद फरिश्ता बनकर कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज ब्रजेश यादव ने बताया कि हजारों मजदूर लिखित में प्रार्थना पत्र देकर गए हैं कि अब इस हालत में वह सभी अपने राज्यों में अपने घर जाना चाहते हैं। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और अभी प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का इंतजार है । जैसे ही सरकार की गाइडलाइन आयेगी, वैसे ही इन मजदूरों को सूचना देकर इनके घरों को रवाना कर दिया जाएगा।