scriptदो दिन से लापता शख्स अपने घर के अंदर मिला बंद, देखते ही पुलिस आैर पड़ोसियों के उड़ गये होश | police found missing man dead body locked house in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

दो दिन से लापता शख्स अपने घर के अंदर मिला बंद, देखते ही पुलिस आैर पड़ोसियों के उड़ गये होश

शव कब्जे में लेकर मृतक की पत्नी को तलाश रही पुलिस

गाज़ियाबादOct 04, 2018 / 03:49 pm

Nitin Sharma

up news

दो दिन से लापता शख्स अपने घर के अंदर मिला बंद, देखते ही पुलिस आैर पड़ोसियों के उड़ गये होश

गाजियाबाद।गाजियाबाद के एक बंद मकान से बुधवार को अचानक तेज बदबू आने लगी। इस पर पड़ोसियों ने एक-दूसरे से पता किया। लेकिन कुछ पता न लगने पर इसी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की तो एक बंद मकान से बदबू महसूस की। जिसके बाद पुलिस ने बाहर से ताला तोड़कर देखा तो पुलिस अधिकारी दंग रह गये। घर के अंदर लहूलुहान हालत में युवक का शव पड़ा मिला। जो दो से तीन दिन पुराना था। वहीं पुलिस ने तुरंत मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों की शिकायत पर मुकदम दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गर्इ।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बंद मकान में मिला युवक का शव पड़ोसियों को एेसे लगा पता

दस महीने पहले ही किया प्रेम विवाह, फिर आर्इ दूरी

मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय शुभम थाना कविनगर इलाके में स्थित महिंद्रा एंक्लेव सोसाइटी में ही रहने वाला था।और अपने परिवार को चलाने के लिए वह ब्रेड सप्लाई का कार्य किया करता था ।उसने पास में ही रहने वाली एक लड़की के साथ 10 माह पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक चला। इसके बाद ही आपस में विवाद होने लगा। आखिरकार मामला महिला थाने पहुंच गया। जिसकी काउंसलिंग लगातार चल रही थी। मृतक के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक ने अपने परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार वालों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पड़ोसियों को बदबू आने पर लगा पता

मृतक के भार्इ ने बताया कि 2 दिन पहले ही उसने अपने भाई को फोन किया। इस पर उसका फोन किसी अन्य शख्स ने उठाया था। इस पर मृतक के भाई द्वारा अपने भाई की जानकारी ली गई। तो उसने बताया कि वह पास वह यहां नहीं है। इसके बाद से ही उसका मोबाइल स्वीच आॅफ हो गया। वहीं शादी के बाद से शुभम और उसकी पत्नी पास के ही किराए के मकान में रह रहे थे ।लेकिन बुधवार की सुबह उसके घर से बदबू आ रही थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इस पर ने देखा को एक बंद मकान से बदबू आ रही थी। मकान खोलने पर पुलिस को 25 वर्षीय शुभम की लाश पड़ी मिली। और लाश करीब 2 से 3 दिन पुरानी लग रही थी। वहीं और शुभम की छाती पर धारदार हथियार के निशान थे। आसपास खून बिखरा पड़ा हुआ थ। वहीं मृतक की पत्नी फरार बतार्इ जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ghaziabad / दो दिन से लापता शख्स अपने घर के अंदर मिला बंद, देखते ही पुलिस आैर पड़ोसियों के उड़ गये होश

ट्रेंडिंग वीडियो