scriptजानिये कौन है लीना, जिसने ब्लाइंड मर्डर केस के तीन हत्यारों को पहुंचाया सलाखों के पीछे | police dog squad leena solved blind murder case in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

जानिये कौन है लीना, जिसने ब्लाइंड मर्डर केस के तीन हत्यारों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

– 31 मई को थाना मसूरी इलाके में विद्युतकर्मी की हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा

गाज़ियाबादJun 12, 2020 / 09:40 am

lokesh verma

ghaziabad.jpg
गाजियाबाद. मसूरी पुलिस ने फीमेल डॉग लीना की मदद से 31 मई को थाना मसूरी इलाके में एक संविदा विद्युत कर्मी की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मृतक की बाइक और अन्य सामान भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात होमगार्ड लापता, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 31 मई को थाना मसूरी इलाके में एक संविदा विद्युत कर्मी की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। परिजनों के शक के आधार पर कुछ लोगों को नामजद किया गया था। मामले में पुलिस लाइन के डॉग स्क्वायड लीना नामक फीमेल डॉग की मदद ली गई थी। लीना ने अपनी कार्यकुशलता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और आखिरकार पुलिस को उसके कुछ सुराग मिले। उसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मृतक की बाइक और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने जिन पर शक जताया था वे लोग निर्दोष पाए गए। जबकि तीनों आरोपी लीना की मदद से सलाखों के पीछे भेज दिए गए।
ghaziabad2.jpg
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ बताया कि तीनों झुण्डपुरा वाली रोड पर जा रहे थे। इसी बीच संविदाकर्मी की बाइक उनकी कार से टकरा गई। मौके पर उनकी आपस में कहासुनी हुई और तीनों संविदाकर्मी विवेक का मोबाइल लेकर जाने लगे। विवेक ने विरोध किया तो हाथापाई हुई और देखते ही देखते आरोपियों ने विवेक की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वे विवेक की बाइक और मोबाइल ले गए।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में गठित टीम, जिसमें सीओ सदर धर्मेंद्र चौहान, इंस्पेक्टर मसूरी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। डन्हें इस गुड वर्क पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं श्वान लीना को उसके बेहतरीन कार्य के लिए नया पट्टा, रस्सी, मुलायम गद्दा आदि से पुरस्कृत किया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / जानिये कौन है लीना, जिसने ब्लाइंड मर्डर केस के तीन हत्यारों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो