इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 17 जून को लोनी के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की तुलसी निकेतन कॉलोनी में रहने वाली नैना कौर की एक शख्स के द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में तभी से जुटी हुई थी। आरोपी शेर खान के ऊपर ₹20000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और नैना के मुख्य हत्यारोपी दिल्ली के रहने वाले शेरखान को धर दबोचा गया।
एसएसपी ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में दो टीमें क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के नेतृत्व में गठित की गई थी। साथ ही जनपद की क्राइम ब्रांच को भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय किया गया था । टीमों के अथक प्रयास से पूर्व में अभियुक्त का साथ देने वाले तीन अभियुक्त आसिक उर्फ आसिज, सलमान उर्फ आलू व आमिर चौधरी को 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुख्य अभियुक्त शेर खान उर्फ शेरू को टीमों के अथक प्रयास से थाना क्षेत्र से ही उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपना ठिकाना बदलने के लिए अपने भाई इमरान व बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी जा रहा था। आरोपी को संरक्षण देने व गिरफ्तारी से बचाने के लिए बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अभियुक्त के भाई इमरान व बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है । इस प्रकरण में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।