सपा के पूर्व मंत्री आैर समर्थकों ने किया ये दावा
शुक्रवार सुबह सपा नेताआें द्घारा एलिवेटेड रोड पर फिता काटकर खोलने की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव ने सपा नेताआें के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलते ही गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना पुलिस ने सपा के युवा नेता मनोज पंडित, उपेंद्र यादव, गुड्डू यादव,भूपेंद्र,अंशु को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन सभी को सपार्इयों को एलिवेटेड राेड के उद्घाटन के बाद खोड़ा से मरे लोगों के परिजनों से मिलने जाने के दौरान उठाया।उधर सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना है कि पुलिस ने इन्हें अलग अलग जगह से उठाया है। गिरफ्तारी एलिवेटेड रोड से दिखाई गई है। वहीं सपा नेताआें ने दावा किया करोड़ों की लागत से देश का सबसे बड़ा एलिवेटेड बनाने की मंजूरी सपा सरकार के दौरान दी गर्इ थी। इतना ही नहीं उसका आंधे से ज्यादा काम सपा सरकार में पूरा किया गया था। इसके लिए इस एलिवेटेड रोड को तैयार कराने का पूरा क्रेडिट समाजवादी पार्टी आैर पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जाना चाहिए। इसलिए समाजवादी नेताआें आैर कार्यकर्ताआें द्घारा इसका उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के लिए शासन को पत्र भेज सीएम योगी से मांगा गया था समय
वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कि माने तो करीब ग्यारह सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ देश के सबसे बड़े इस एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया था। इस पत्र के जरिए सीएम योगी का प्रोग्राम मांगा गया था।लेकिन इससे पहले ही शुक्रवार सुबह सपा के पूर्व मंत्री ने अपने समर्थकों संग पहुंचकर एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया।