scriptयूपी के इस जिले के लोगों को 8 मार्च को पीएम मोदी देंगे सौगात, एयरपोर्ट और मेट्रो का होगा शुभारंभ, देखें वीडियो | pm modi will inaugurate airport and metro on 8 march 2019 | Patrika News
गाज़ियाबाद

यूपी के इस जिले के लोगों को 8 मार्च को पीएम मोदी देंगे सौगात, एयरपोर्ट और मेट्रो का होगा शुभारंभ, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गाजियाबाद से घरेलू उड़ान भरे जाने के लिए एयरपोर्ट और गाजियाबाद में मेट्रो का शुभारंभ करने के लिए पहुंच रहे हैं।

गाज़ियाबादMar 06, 2019 / 05:23 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। आगामी 8 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गाजियाबाद से घरेलू उड़ान भरे जाने के लिए एयरपोर्ट और गाजियाबाद में मेट्रो का शुभारंभ करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जिसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में पुलिस पर फिर हुआ हमला, दरोगा समेत 2 पुलिसकर्मी घायल

बहरहाल, सुरक्षा व्यवस्था आदि की तैयारियों को लेकर गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सर्वप्रथम जिले के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ एक मीटिंग ली। इसके बाद सीएम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम की तैयारी है क्या हैं उसका निरीक्षण करने के लिए मैं स्वयं यहां पर आया हूँ।
मेरठ दिल्ली के बीच रैपिड रेल 30 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं रखेंगे और गाजियाबाद में मेट्रो का शुभारंभ के साथ ही ग्रेटर नोएडा मेट्रो को आगे बढ़ाने का कार्य भी प्रधानमंत्री स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत सारे अन्य प्रोजेक्ट हैं। जिन्हें प्रधानमंत्री जी के द्वारा यहां पर उनकी आधारशिला शुभारंभ किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें

दो पक्षों में हो रही मारपीट को रोकने गया था युवक, तभी पहुंच गई पुलिस और पड़ गया हार्ट अटैक, देखें वीडियो

इसके अलावा कानपुर में लगभग 75 हज़ार करोड़ का निजी क्षेत्र के निवेश के साथ ही आगरा, कानपुर मेट्रो की आधारशिला और लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ सेकंड फेस का कार्य हाल में पूरा हुआ है, उसमें मेट्रो का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि और भी अन्य तमाम प्रोजेक्ट हैं, जैसे पावर प्रोजेक्ट यानी पनकी पावर प्रोजेक्ट भी शामिल है। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश में आगमन है।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इस जिले के लोगों को 8 मार्च को पीएम मोदी देंगे सौगात, एयरपोर्ट और मेट्रो का होगा शुभारंभ, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो