यूपी: इस जिले में ‘बुलेट’ पर चलने वालों काे पकड़ रही पुलिस, जानिए पूरा मामला इस तरह जताया विरोध बुधवार को प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के कर्मियों ने भैंसे पर ऊर्जा मंत्री का पोस्टर लगाकर विरोध जताया। उन्होंने भैंसे के गले में जूतों की माला डालकर सड़क पर रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने मांग की कि पीएफ घोटाले की सही जांच हो। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। जेई संगठन का कहना है कि 4 दिन तक सभी संविदा कर्मी और जेई कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे।
सांकेतिक हड़ताल भी की थी आपको बताते चलें कि इस मामले को लेकर शुरुआती दौर में बिजली कर्मचारियों ने सांकेतिक हड़ताल की थी। उसके बाद वे 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए लगातार धरने पर बैठे रहे। अब यूनियन ने 23 नवंबर तक का समय तय किया है। इनकी मांग पूरी नहीं होती है तो ये आगामी 23 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। उधर, बिजली विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।