पुलिस रिकॉर्ड में 30 लूट का आरोपी था यह चूहा, जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को करीब दोपहर के दो बजे अंबाला एक्सप्रेस आने वाली थी, जिसके चलते कर्मचारी ने रेलवे फाटक बंद किया था। जिससे आरडीसी की साइड का पोल नहीं गिरा और दूसरी साइड का पोल गिर गया। इसके चलते आरडीसी वाली साइड से वाहन चालक आते रहे और क्रॉसिंग पर जाम लग गया। इसी बीच आरडीसी का पोल भी गिर गया और रास्ता जाम हो गया। अचानक ट्रेन का हॉर्न बजा तो मौके पर हंगामा होने लगा।
लोकसभा चुनाव से पहले इस बसपा नेता ने समर्थकों सहित थामा सपा का दामन, मची खलबली
वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वे बाइक व स्कूटी छोड़कर भागने लगे। फाटक के बाहर खड़े लोगों ने पोल को ऊंचा किया और लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। ट्रेन आने से महज कुछ सेकेंड पहले ही ट्रैक खाली हुआ। मगर ट्रेन जब आई तो लोग फाटक से बाहर नहीं निकल पाए थे। हालांकि ट्रैक जरूर खाली हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि रेलवे की लापरवाही से आज उनकी जान जा सकती थी। वहीं फाटक गिराने के बाद रेलवे कर्मी गायब हो गया। यदि वह मौके पर मौजूद होता तो एक तरफ का फाटक उठाकर फंसे लोगों को आराम से निकाल सकता था।