scriptकब्रिस्तान में कब्रों से बाहर मिले मुर्दे, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो | parts of dead found outside the graves in the cemetery | Patrika News
गाज़ियाबाद

कब्रिस्तान में कब्रों से बाहर मिले मुर्दे, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Highlights
– लोनी थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान का मामला
– प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा कब्र खुदवाकर फिर से दफन करवाया
– एसडीएम बोले- कुछ जंगली जानवरों ने कब्रों को खोदकर निकाला था बाहर

गाज़ियाबादJan 24, 2020 / 10:17 am

lokesh verma

gzb.jpg
गाजियाबाद. लोनी थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में कब्रों से बाहर मुर्दों के अंग अंग मिलने का मामला सामना आया है। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप मचा गया। सूचना मिलते मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा कब्र खुदवाकर मानव अंगों को फिर से दफन करवाया। एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि कब्रिस्तान की चारदीवारी नहीं होने के कारण कुछ जानवरों ने कब्रों को खोदकर मानव अंग बाहर निकाल दिए थे। उन्होंने लोगों को फिर से चारदीवारी करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में एक बार फिर 3 साल की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की खौफनाक वारदात

दरअसल, मामला लोनी थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान का है। बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान के चारों तरफ की चारदिवारी नहीं है, जो पहले बनी थी वह अब पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चारदीवारी नहीं होने के कारण कब्रिस्तान में जानवर घूमते हैं। इतना ही नहीं बच्चों ने कब्रिस्तान को भी क्रिकेट का मैदान बना दिया है और कई बार जानवर कब्र खोदकर शव को बाहर निकाल देते हैं। हाल में ही कई कब्रों से मानव अंग बाहर नजर आए हैं। इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई तो लोनी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को भरोसा दिया कि कब्रिस्तान की चारदीवारी जल्द कराए जाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कब्रिस्तान से बाहर नजर आए मानव अंगों को फिर से कब्र खुदवाकर दफन कराया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि कब्रिस्तान में चारदीवारी नहीं होने के कारण कुछ जानवर पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल में ही दो बच्चों को दफनाया गया था, लेकिन जिस वक्त उन्हें दफनाया गया तो उस समय पूरी सावधानी नहीं बरती गई। यानी मृतक के नीचे और ऊपर दोनों तरफ लकड़ी के फट्टे कब्र में लगाए जाते हैं, लेकिन वह नहीं लगाए गए थे। इस कारण कुत्तों और अन्य जानवरों ने उन्हें कब्र से बाहर निकाल लिया था। अब दोबारा से कब्र खुदवाकर उन्हें दफना दिया गया है।

Hindi News / Ghaziabad / कब्रिस्तान में कब्रों से बाहर मिले मुर्दे, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो