scriptयूपी में बैठकर चार लड़कों ने 21 राज्यों को लगाया चूना, ऐसे ट्रांसफर करवाए पांच करोड़, गाजियाबाद पुलिस भी हैरान | noida police brusted Gujarat based cyber gang defrauded Rs 5 crore in 21 states | Patrika News
गाज़ियाबाद

यूपी में बैठकर चार लड़कों ने 21 राज्यों को लगाया चूना, ऐसे ट्रांसफर करवाए पांच करोड़, गाजियाबाद पुलिस भी हैरान

ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इन ठगों के गिरोह द्वारा 5 करोड़ से अधिक रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया है।

गाज़ियाबादAug 14, 2024 / 08:13 pm

Anand Shukla

noida police brusted Gujarat based cyber gang defrauded Rs 5 crore in 21 states
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना साइबर क्राइम ने क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गुजरात का निवासी है, जिसका नाम अमित ककड़िया रणछोड़भाई है। इस गिरोह के 3 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित अपने मामा देवराज भाई पंसुरिया के साथ थर्माकोल पैकिंग कारखाना, राजकोट में काम करता है। अभियुक्त ने अपने साथी हीरेन रोकड़ उर्फ रामू के साथ मिलकर करंट अकाउंट खुलवाया और ट्रांजैक्शन के एवज में कमीशन लिए थे।

1 करोड़ 37 लाख रुपए की ठगी

आरोपी ने फर्जी क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग पोर्टल बनाकर गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति को प्रलोभित कर फर्जी क्रिप्टो ट्रेडिंग कराकर कई बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपए जमा करवाए थे। पुलिस ने जब 29 जुलाई को इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, तब उनके पास से 8 लाख रुपये बरामद किए गए थे।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया एक आरोपी ई-रिक्शा चलाता है, दूसरा चार्जिंग स्टेशन पर काम करता है और तीसरा असिस्टेंट डायरेक्टर का कोर्स करने के लिए ओडिशा से नोएडा के फिल्म सिटी आया था और उसके बाद से इस काम में जुड़ गया। 25 अप्रैल को पीड़ित संजय कटियार से 1 करोड़ 37 लाख रुपये विभिन्न खातों में क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ट्रांसफर कराकर ठगी की गई थी।

फर्जी फर्म के करंट खाता में ट्रांसफर कराया पैसा

पीड़ित संजय कटियार ने 1 मई को थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित से व्हाट्सएप पर एक क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग वेबसाइट के बारे में बताया था और क्रिप्टो करेंसी से अत्यधिक मुनाफा कमाने का विश्वास दिलाया।
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों ने एक फर्जी फर्म बनाकर उसके नाम पर करंट बैंक अकाउंट खोला था। उन्होंने फर्जी तरीके से सिम लिया, जिससे व्हाट्सएप और टेलीग्राम आईडी बनाकर पीड़ित के साथ फर्जी क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग पोर्टल बनाकर उसे लालच दिया। उसके बाद आरोपियों ने क्रिप्टो ट्रेडिंग कराकर विभिन्न बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

5 करोड़ से अधिक रुपए का किया गया साइबर फ्रॉड

पुलिस ने बताया कि वेबसाइट पर लोगों को मुनाफे का प्रलोभन दिया जाता है। मुनाफे को निकालने के लिए लोगों से पैसा जमा करवाया जाता था। इस गैंग के सदस्यों ने लखनऊ के जितेन्द्र विश्वकर्मा के साथ 1 करोड़, रिचा वर्मा के साथ 1 करोड़ 75 लाख, सौरभ सिंह पटेल के साथ 20 लाख का साइबर फ्रॉड किया है। गैंग ने फर्जी क्रिप्टो ट्रेडिंग से 21 राज्यों में 250 घटनाओं में कुल 5 करोड़ से अधिक रुपये का साइबर फ्रॉड किया है।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी में बैठकर चार लड़कों ने 21 राज्यों को लगाया चूना, ऐसे ट्रांसफर करवाए पांच करोड़, गाजियाबाद पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो