scriptएनडी तिवारी को यूपी के इस शहर से था बेहद लगाव, इसलिए की थी ये बड़ी घोषणा | ND tiwari ghaziabad and noida connection | Patrika News
गाज़ियाबाद

एनडी तिवारी को यूपी के इस शहर से था बेहद लगाव, इसलिए की थी ये बड़ी घोषणा

नारायण दत्त तिवारी ने गाजियाबाद तहसील को दिया था जिले का दर्जा, लोगों ने नारायण दत्त तिवारी के निधन पर जताया गहरा दुख जताया

गाज़ियाबादOct 19, 2018 / 09:35 am

lokesh verma

ND Tiwari

एनडी तिवारी को यूपी के इस शहर से था बेहद लगाव, इसलिए की थी ये बड़ी घोषणा

गाजियाबाद. देश के दो राज्यों में मुख्यमंत्री रहने वाले एकमात्र राजनेता नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में गुरुवार को दोपहर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर गाजियाबाद के लोगों ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है, क्योंकि गाजियाबाद से शुरू ही उनकी प्राथमिकता में रहा था और गाजियाबाद के लिए तमाम तरह की योजनाएं उन्होंने दी थी। इतना ही नहीं नारायण दत्त तिवारी ने ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री रहते हुए एक छोटी सी तहसील को जिले का का दर्जा दिया था। नारायण दत्त तिवारी 21 जून 1976 से 30 अप्रैल 1977 तक पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। अपने अपने इस छोटे से कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद को जनपद का दर्जा देने के अलावा कई बड़ी योजनाएं दी थीं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद को एक अलग पहचान दी थी। उन्होंने गाजियाबाद का पहला जिलाधिकारी अनिल वर्मा को बनाया गया था।
इन लोगों ने डीएम को दी चेतावनी, कहा- नहीं तो हो जाएगा सांप्रदायिक बवाल, प्रशासन में हड़कंप

गाजियाबाद के पुराने प्रतिनिधि और लोगों का कहना है कि नारायण दत्त तिवारी का गाजियाबाद से विशेष लगाव था। वह गाजियाबाद के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के 10 माह बाद ही एनडी तिवारी ने गाजियाबाद को जिला बनाया था। उन्होंने 14 नवंबर सन 1976 को प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर गाजियाबाद को जिला बनाने की घोषणा की थी। यह एनडी तिवारी का पहला मुख्यमंत्री कार्यकाल था। तिवारी का गाजियाबाद से काफी लगाव रहा और वह कई बार गाजियाबाद आए।
नारायण दत्त तिवारी के निधन के बाद पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि नारायण दत्त तिवारी ने यहां के प्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए तमाम प्रस्तावों को पास करते हुए कई तरह की सौगात गाजियाबाद को प्रदान की थीं। उसके बाद से ही गाजियाबाद का नाम देशभर में प्रसिद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि जिस वक्त गाजियाबाद को जिला बनाया गया था तो तमाम तरह की चुनौतियां भी सामने आई थीं, लेकिन तिवारी को पहले कार्यकाल में कुछ कम समय मिला था। हालांकि दूसरे व तीसरे कार्यकाल में उन्होंने गाजियाबाद जिले को बहुत कुछ प्रदान किया था। बहरहाल गाजियाबाद के पुराने जनप्रतिनिधि और बुजुर्ग आज भी नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बच्चों की खातिर बरगद के पेड़ पर चढ़ा ये शख्स, देखते ही अधिकारियों में मची भगदड़

वहीं नोएडा में ईएसआई हॉस्पिटल, नेहरू युवा केंद्र और शहर के सबसे पुराने सेक्टर-12 स्थित प्रियदर्शनी पार्क का उद्घाटन भी नारायण दत्त तिवारी ने ही किया था। उन्हें नोएडा के विकास का जनक भी कहा जाता है। यूपी के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए वे कई बार नोएडा आए थे।

Hindi News / Ghaziabad / एनडी तिवारी को यूपी के इस शहर से था बेहद लगाव, इसलिए की थी ये बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो