scriptकैराना उपचुनाव के समीकरण साधने के लिए भाजपा अपना रही ये फार्मूला | Muradnagar mla ajit pal tyagi campign for Karana by-election | Patrika News
गाज़ियाबाद

कैराना उपचुनाव के समीकरण साधने के लिए भाजपा अपना रही ये फार्मूला

मुरादनगर विधायक कैराना में साधेंगे त्यागी समाज के वोट, मजबूत राजनीतिक पृष्टभूमि के चलते लगाई गई ड्यूटी
 

गाज़ियाबादMay 03, 2018 / 10:21 pm

Iftekhar

bjp karana
वैभव शर्मा/ गाजियाबाद। कैराना लोकसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा गंभीर नजर आ रही है। गोरखपुर और फूलपुर के खराब आने के बाद में बीजेपी कैराना की सीट हारने का रिस्क नहीं लेना चाहती। इसकी वजह से जमीनी स्तर से लेकर टॉप लेवल के नेता जमकर पसीना बहाकर वोटरों को अपने पाले में करने की कवायद में जुटे है। बाकायदा इसके लिए पश्चिम के सभी जिलों में बैठकर करके भगवा माहौल तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा अलग अलग जाति के वोटों को पाने के लिए विधायकों की चुनाव में डयूटी लगई गई है।
ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में अव्वल है यूपी के इस शहर के लोग

28 मई को कैराना में होना है चुनाव
कैराना वो जगह है जहां से भाजपा ने पलायन का मुद्दा उठाया था। ये मुद्दा भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी आया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा की उम्मीदवार और दिवंगत लोकसभा सांसद हुकुम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह चुनाव हार गर्इ थीं। अब 28 मई को यहां चुनाव होना है और पूरी संभावना मृगांका सिंह के ही चुनाव मैदान में आने की है।
चंडीगढ़़ दिल्ली की तरह एनसीआर के इस शहर में बनेगा थीम बेस्ड पार्क

गाजियाबाद में सटीक रणनीति बनाने का चल रहा काम
भाजपा के दिग्गजों की टीम पहले ही गाजियाबाद में पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय पर कैराना चुनाव को लेकर मंथन कर चुकी है। यहां गाजियाबाद के ही क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा को सह प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा कैराना उपचुनाव को लेकर सटीक रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के लिए कैराना से लगते जिले मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, सहारनपुर के जनप्रतिनिधि चुनाव प्रचार में उतरेंगे।
यूपी हेल्थ स्ट्रैंथनिंग प्रोजेक्ट के सर्वे में शामिल हुआ एनसीआर का ये गवर्नमेंट हॉस्पिटल

मंडल में इस हिसाब से लगी विधायकों की डयूटी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंडल के हिसाब से विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है। बड़ी बात यह है कि मंडल पर विधायकों की ड्यूटी जाति के हिसाब से लगाई गई है। जिस मंडल में जिस जाति के मतदाता ज्यादा होंगे वहां पर उसी जाति के विधायक को लगाया जाएगा। खास बात यह है कि विधायकों में भी उन चेहरों को प्रचार के लिए चुना गया है जिनका अपनी जाति के लोगों पर व्यापक असर है।
यूपी की सबसे बड़ी विधानसभा के विधायक ने मदरसे को सील करने के लिए सीएम योगी को लिखा लेटर

मुरादनगर विधायक करेगें कैराना में प्रचार
गाजियाबाद से मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी को भी कैराना लोकसभा उप चुनाव में प्रचार का दायित्व सौंपा गया है। अजीतपाल त्यागी की ड्यूटी चुनाव प्रचार में लगेगी। अजीतपाल त्यागी का अपना राजनैतिक प्रोफाइल है। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। उनके पिता राजपाल त्यागी प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। त्यागी समाज के मतदाताओं पर पूरी यूपी में इस परिवार का प्रभाव माना जाता है। अब अजीतपाल त्यागी विधायक हैं और जाहिर है कि जब वह कैराना में त्यागी समाज के मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे तो बिरादरी उनकी बात का मान-सम्मान रखेगी।

Hindi News / Ghaziabad / कैराना उपचुनाव के समीकरण साधने के लिए भाजपा अपना रही ये फार्मूला

ट्रेंडिंग वीडियो