(CCTV FOOTAGE) खंगाल रही पुलिस के पास पहुंच गया मां का फोन
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मोदीनगर तहसील परिसर में तीन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसबीच ही पुलिस के पास आरोपी चोर की मां का फोन आया कि उसके बेटे ने चोरी की है। और चोरी का सामान भी घर ही रखा है। इतना ही नहीं मां ने आगे कहा कि बेटे भी घर में मौजूद है, तो पुलिस वाले भी हैरान रह गये। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और नीरज नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस नीरज को गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने उसके दो और साथियों को भी धर दबोचा। और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया ।
गर्लफ्रेंड को खुशी करने के लिए मां ने नहीं दिए रुपये, तो की चोरी
बताया जा रहा है कि नीरज अपनी गर्ल फ्रेंड को खुश करना चाहता था। इसके लिए उसने अपनी मां से रुपयों की मांग की थी। जब मां ने उसे पैसे देने से इनकार किया, तो नीरज ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का फैसला लिया। इसी के तहत आरोपियों ने तहसील परिसर में मंगलवार देर रात वकीलों चेंबर और तहसील के ताले तोड़कर वहां से बैटरी इनवर्टर चोरी कर लिये। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम को सुनने के बाद पुलिसकर्मी ही नहीं हर कोई दंग रह गया।