मौसम वैज्ञानिक ने बताया मानसून का ताजा हाल
चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
कानपुर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि मौसम की मौजूदा गतिविधियों के चलते यूपी में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सौराष्ट्र और उसके आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना है। जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। साथ ही 8 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते यूपी में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश भी होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा प्रतापगढ़, गोंडा, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, हापुड़, जालौन में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।
5 सितंबर को इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।