दरअसल, दिल्ली के करावल नगर के रहने वाले सकेंद्र यादव की लोनी के सालेह नगर में मां विन्ध्यवासिनी नाम से सर्राफ की दुकान है। वह देर रात 8.30 बजे अपनी दुकान का ताला लगाकर बाइक से घर लौट रहे थे। उनके साथ एक बैग भी था, जिसमें दुकान की ज्वेलरी रखी थी। इसी बीच उन्हें शक हुआ कि कोई उनका पीछा कर रहा है। इस पर उन्होंने अपनी बाइक तेज रफ्तार से दौड़ा दी। जैसे ही वह दिल्ली सीमा के नजदीक शंकर विहार में पहुंचे तो उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। इसी बीच बदमाशों ने भी उनसे बैग को छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सीने में चाकू से दो वार कर दिए और फिर पेट में गोली भी मार दी। इसके बाद सर्राफ की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने बदमाशों पर पथराव कर दिया।
यह भी पढ़ें –
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत सर्राफ ने इलाज के दौरान तोड़ा दम बदमाशों ने लोगों को अपनी ओर आता देख कई राउंड फायरिंग करते हुए बाइक छोड़ भागने का प्रयास किया। लेकिन, स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले सर्राफ को सीएचसी में भर्ती कराया और बदमाश को थाने भेजा। वहीं, सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सर्राफ को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सर्राफ की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें –
सोनाली फोगाट का नोएडा से कनेक्शन, गोपनीय तरीके से संपत्ति की जांच के लिए पहुंची गोवा पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ जारी सर्राफ के साथ लूट और फायरिंग की सूचना पर एसएसपी मुनिराज जी एसएसपी आकाश पटेल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने फरार बदमाश की धरकपकड के लिए टीमें लगाई हैं। मौके से पकड़े गए बदमाश से देर रात से पूछताछ जारी है।