scriptदिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए बनाया मास्‍टरप्‍लान | Masterplan created to prevent accidents on Delhi-Dehradun highway | Patrika News
गाज़ियाबाद

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए बनाया मास्‍टरप्‍लान

गाजियाबाद रीजन में दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम मुक्त और हादसों को रोकने के लिए खर्च किए जाएंगे 1 करोड़ 40 लाख रुपये

गाज़ियाबादDec 30, 2017 / 09:32 am

lokesh verma

Ghaziabad
गाजियाबाद. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गाजियाबाद रीजन में सबसे अधिक हादसे होते हैं। अब प्रशासन की तरफ से इन्‍हें कम करने के लिए मास्‍टरप्‍लान बनाया गया है। इसके लिए एक करोड़ चालीस लाख रुपये की रकम खर्च की जाएगी। इस रकम की मदद से गाजियाबाद-मेरठ तिराहे से लेकर मोदीनगर तक पड़ने वाले सभी अवैध कटों को बंद करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा ब्रेकर को भी हटाने का काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
यमुना एक्सप्रेस-वे: तेज रफ्तार फिर बनी काल, सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 घायल

इन जगहों पर है सबसे अधिक कट

गाजियाबाद रीजन में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोदीनगर तक कई जगहों पर अवैध कट बने हुए हैं। इनमें मोरटा, डीपीएस कट, सिगरेट फैक्ट्री, मनन धाम, एचआरआईटी, सैतली आदि कई जगह शामिल हैं। इन कटों के बीच अचानक से टू व्हीलर आ जाते हैं। इसकी वजह से लोगों के साथ आए दिन दुर्घटना घटित हो जाती है।
ईस्टर्न पेरीफेरल की शुरुआत से पहले होगा काम शुरू

प्रशासन की तरफ से अवैध कट और ब्रेकरों को हटाने का काम बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके पीछे वजह है कि सोनीपत से पलवल (हरियाणा) तक जाने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को भी जल्द शुरू किए जाने की तैयारी है। ऐसे में वाहनों का आवागमन पहले से तेज हो जाएगा। इसलिए सभी अवैध कट को बंद और डिवाईडर को उंचा करने का काम 20 जनवरी तक पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद जानिये क्‍या कहा अतिया साबरी ने, देखें वीडियो-

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि अवैध कट बंद होने से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अब इस काम के लिए अतिरिक्त फंड की व्यवस्था कराई गई है, ताकि काम निर्धारित समय अवधि में पूरा हो सके।

Hindi News / Ghaziabad / दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए बनाया मास्‍टरप्‍लान

ट्रेंडिंग वीडियो