कंपनी के गेट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ शख्स
यह सनसनीखेज वारदात गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद की है। यहां नोएडा निवासी जयप्रकाश पिछले कई वर्षों से साहिबाबाद की मिनरल वाटर कंपनी में पिछले कई बर्षो से बतौर प्रोडक्शन ऑफिसर के पद पर काम करता है। बीती 18 तारीख को जयप्रकाश अपने घर से कंपनी जाने के लिए निकला। वह कंपनी के गेट पर पहुंचा और बैग रखकर बाहर की तरफ चला गया। यहां से कुछ संदिग्ध युवक उसके पीछे जाते दिखे। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही जयप्रकाश का कुछ पता नहीं लग सका है।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम के बयान पर भड़के इस संगठन के लोग, नारेबाजी कर किया ये काम- देखें वीडियो
कंपनी के गेट पर रखे बैग में मिला मोबाइल
जयप्रकाश का बैग कम्पनी के गेट पर मिलने की बात परिवार को पता चली। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कि तो पता चला कि जयप्रकाश खुद अपने बैग को कंपनी के गेट पर छोड़ कही चला गया है। गायब जयप्रकाश का मोबाइल भी उसके बैग में रखा हुआ मिला। वहीं देर शाम तक भी उसके घर नहीं पहुंचने पर उसकी गुमशुदगी की शिकायत साहिबाबाद थाना पुलिस को दी है। पुलिस युवक का पता लगाने में जुटी है।