script7 साल की उम्र में हुआ किडनैप, फिर 31 साल बाद परिवार से मिला बिछड़ा हुआ बेटा, छलक आए आंसू | Man got kidnapped at the age of 7 years reunites with family after 31 years | Patrika News
गाज़ियाबाद

7 साल की उम्र में हुआ किडनैप, फिर 31 साल बाद परिवार से मिला बिछड़ा हुआ बेटा, छलक आए आंसू

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक बिछड़े लड़के को उसके परिवार से मिला दिया, जिसके बाद परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान पूरा परिवार भावुक हो गया।

गाज़ियाबादNov 28, 2024 / 10:57 am

Swati Tiwari

Ghaziabad News: गाजियाबाद के पुलिस ने एक परिवार को 31 साल से बिछड़े एक बेटे को उसके परिवार से मिला दिया। 1993 में लापता हुए राजू उर्फ पन्नू सालों बाद अपने परिवार से मिला। इस दौरान पूरे परिवार वालों की आंखों में खुशी के आंसू थे। एक मां को उसका बिछड़ा बेटा मिल गया, बाप को बुढ़ापे का सहारा और सालों से जिन बहनों ने राखी पर अपने भाई का इंतजार किया था वह आज घर लौट आया था। किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि 31 साल पहले बिछड़ा लड़का कभी अपने घर वापस भी आ पाएगा। 

31 साल पहले हुआ था किडनैप 

राजू ने बताया कि एक दिन जब वह स्कूल से वापस आ रहा था तब उसे किसी ने किडनैप कर लिया था और उसे राजस्थान ले गए थे। वहां उसे पूरे दिन मारा-पीटा जाता था और खाने के लिए एक रोटी दी जाती थी। पूरे दिन काम करवाने के बाद उसे रात में बंधक बनाकर रखा जाता था। आगे उसने बताया कि उसे जिस घर में बंधक बनाकर रखा गया था, वहां की छोटी बेटी ने उसे हनुमान जी की उपासना करने को कहा और भागने के लिए प्रोत्साहित भी किया। मौका पाकर वह वहां से भाग निकला और राजस्थान से दिल्ली पहुंच गया। 
यह भी पढ़ें

बॉयफ्रेंड के टार्चर से आहत गोरखपुर की महिला पायलट ने किया सुसाइड, सीएम योगी कर चुके थे सम्मानित

पुलिस ने बिछड़े बेटे को परिवार से मिलाया

राजू ने दिल्ली में पुलिस मदद के लिए गया पर किसी ने उसकी एक न सुनी। 22 नवंबर को खेड़ा थाना पहुंचने पर कहानी में नया मोड़ आया। खेड़ा पुलिस ने ना केवल उसे खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई बल्कि उसकी कहानी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इसका परिणाम ये हुआ कि लड़के के चाचा ने उसे पहचान लिया और उसके परिवार वालों को भी इसके बारे में बताया। जब परिवार वालों ने 31 साल से बिछड़े बेटे से मिले तो सारे लोग भावुक हो गए। राजू ने खेड़ा पुलिस का धन्यवाद किया और अपने परिवार के साथ वापस लौट गया। इस घटना ने मानवता के उदाहरण को पेश किया और साथ ही ये भी दिखाया कि कई बार सोशल मीडिया दूरियां मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर सोशल मीडिया का यूज सही तरीके से किया जाए तो इसके भी कई फायदे हो सकते हैं। 

Hindi News / Ghaziabad / 7 साल की उम्र में हुआ किडनैप, फिर 31 साल बाद परिवार से मिला बिछड़ा हुआ बेटा, छलक आए आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो