scriptएप्पल के मैनेजर की हत्या पर बोले डीजीपी, पुलिस को नहीं है किसी की हत्या का अधिकार | Lucknow Shooting: DGP of UP OP Singh says, its a case of murder | Patrika News
गाज़ियाबाद

एप्पल के मैनेजर की हत्या पर बोले डीजीपी, पुलिस को नहीं है किसी की हत्या का अधिकार

गाजियाबाद पुलिस संवाद में पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह एप्पल के मैनेजर को गोलीकांड पर खुलकर की बात

गाज़ियाबादSep 29, 2018 / 04:23 pm

Iftekhar

VIvek tiwari

एप्पल के मैनेजर की हत्या पर बोले डीजीपी, पुलिस को नहीं है किसी की हत्या का अधिकार

गाजियाबाद. कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि लखनऊ में जो एप्पल के मैनेजर की पुलिस की गोली से मौत हुई है। उसे किसी प्रकार जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी को सेल्फ डिफेंस के तहत किसी की जान लेने का कोई अधिकार नही है। मैं समझता हूं कि यह सीधे-सीधे हत्या का मामला है, जो पुलिसकर्मियों ने किया है । इसी लिए उन पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो गई है। पोस्टमार्टम में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि गन शॉट से इंजीनियर विवेक की मौत हुई।

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जहां भी इस तरह की कार्रवाई हो रही है उस पर सख्त कदम उठाया जा रहा है । अगर पुलिसकर्मी गलत काम करते हैं तो उन्हें न केवल गिरफ्तार किया जाता है, बल्कि उन्हें सस्पेंड भी किया जाता है । उन्हें बर्खास्त भी किया जाता है। डीजीपी ने कहा कि उनका सीधा संवाद पुलिस से जुड़ने का एक कारण यह भी है कि उन्हें बताया जाए कि पुलिसकर्मी समाज की सेवा के लिए हैं, न कि किसी का रक्षक और किसी का भक्षक बनने के लिए।

यह भी पढ़ेंः एशिया के सबसे बड़े मॉल में छाया अंधेरा, तो दिखा ऐसा नजारा


हालांकि, एप्पल के मैनेजर की मौत के माले में यह भी कहा कि सिपाहियों का दावा है कि आधी रात के वक्त जब वह जा रहे थे तो उनकी गाड़ी में एक महिला अधिकारी थी । दोनों कि एक ही कंपनी में काम कर रहे थे । रास्ते में एक जगह जब गाड़ी खड़ी थी तो यूपी पुलिस के 2 सिपाही चेतक पर खड़े थे । उन्होंने गाड़ी को इंटरसेप्ट किया और कहा कि गाड़ी से बाहर आए। लेकिन उन्होंने गाड़ी से निकलने से मना कर दिया और गाड़ी को चेतक पर चढ़ाने की कोशिश की। सेल्फ डिफेंस में सिपाहियों ने गोली चलाई, जिसमें गोली विवेक तिवारी को लगी और बाद में गाड़ी जाकर एक्सीडेंट हो गई, जिसमें विवेक तिवारी की मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का यह काम अपराध की श्रेणी में आता है। इसी वजह से पुलिस द्वारा फ़ौरन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । इसके साथ ही बर्खास्त भी किया दजा चुका है।

यह भी पढ़ेंः फिर एनकाउंटर से थर्राया यूपी का यह शहर, पुलिस ने दो बदमाशों को पहुंचाया उसके ठिकाने

इस मौके पर उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था में कई सुधार किए जाने के निर्देश दिए और पुलिस के आला अधिकारियों से रू-बरू हु। इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह मीडिया से भी मुखातिब हुए। डीजीपी ने मीडिया कर्मियों से लखनऊ में हुई घटना के बारे में भी जानकारी साझा की।

Hindi News / Ghaziabad / एप्पल के मैनेजर की हत्या पर बोले डीजीपी, पुलिस को नहीं है किसी की हत्या का अधिकार

ट्रेंडिंग वीडियो