मेकअप आर्टिस्ट ने मांगी सैलरी तो मालिक ने कर दी गंदी डिमांड, नहीं मानी तो..वीडियो हुआ वायरल
यह बड़ी वजह गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मतगणना को लेकर दिशा—निर्देश जारी कर दिए है। एडीएम वित व राजस्व सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मोदीनगर में 4 व 5 और लोनी में बूथ संख्या 171 व 478 पर माॅक पोल का डाटा डिलीट किए बिना पोलिंग पार्टिर्यों ने मतदान शुरू करा दिया था। पोलिंग पार्टियों को मतदान से पहले मतों को हटाने के लिए सीआरसी करना था। ऐसा न होने से बूथ पर पड़े कुल मतों और ईवीएम में दर्ज मतों में अंतर आएगा। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि वीवीपैट में पड़े मतोें की गणना की जाए।
इन बूथों पर वीवीपैट की पर्ची से होगी गिनती