scriptड्रोन की निगरानी में यहां लड़ेंगे राम और रावण | kavi nagar ramlila Rama and Ravana fight between drones Surveillance | Patrika News
गाज़ियाबाद

ड्रोन की निगरानी में यहां लड़ेंगे राम और रावण

40 सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरा मेले की हर गतिविधि पर नजर रखेगा

गाज़ियाबादSep 24, 2016 / 03:45 pm

Rajkumar

kavi nagar ramlila

kavi nagar ramlila

गाजियाबाद। 27 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली कविनगर रामलीला इस बार नई साज सज्जा के साथ होगी। श्री धार्मिक रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष मंच सज्जा को नया रुप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार संकट मोचक हनुमान को उड़ते हुए दिखाया जाएगा तथा मंच पर स्वचालित ट्रैक द्वारा लीला को भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

श्री जायसवाल ने बताया कि लीला का मंचन दिल्ली के सांस्कृतिक थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच के दोनों तरफ एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे दर्शक लीला का भरपूर आनंद उठा सकें। महोत्सव का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी के साथ होगा। जबकि 13 अक्टूबर को गौरी पुत्र गणेश नाटक का भव्य मंचन होगा। मेले में मनोरंजन के साथ खान-पान के स्टॉल लगाए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

समिति के महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा ने बताया कि इस बार मेले में सुरक्षा के मद्देनजर न सिर्फ पुख्ता इंतजाम किए गए है बल्कि मेले में 40 सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरा मेले की हर गतिविधि पर नजर रखेगा। 27 सितंबर को शास्त्रीनगर निवासी पूर्व पार्षद सरोज सिरोही के आवास से गणेश शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ होगा। 28 सितंबर को मां भगवती की विशाल चौकी होगी, जिसमें प्रसिद्ध गायक लखविंर सिंह लक्खा गुणगाान करेंगे।

इन तारीखों में होगा ये कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा सामुदायिक केन्द्र कविनगर से शुरु होगी। शोभायात्रा में धार्मिक देवी-देवताओं की झांकियों के साथ सामाजिक विषयों पर बनाई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस बार राम बारात में भगवान श्रीराम का डोला नए रुप में निकाला जाएगा। 11 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव के अवसर पर रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। 12 को भरत मिलाप होगा।

ये रहें मौजूद

स्वागताध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि पत्रकारों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 40 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा। असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उपाध्यक्ष शिवराज त्यागी ने बताया कि इस बार पुतलों को रिमोट से अग्नि दी जाएगी तथा पुतलों की ऊंचाई 65, 70, 75 फिट है। इस मौके पर बलदेव राज शर्मा, एचपी तिवारी, पवन गुप्ता, तरुण चौटानी, दिवाकर सिंघल, आरडी गोयल, विवेक मित्तल, अमर पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Ghaziabad / ड्रोन की निगरानी में यहां लड़ेंगे राम और रावण

ट्रेंडिंग वीडियो