गाजियाबाद के एसपी देहात एवं कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि कांवड़ मेले में अधिक भीड़ जुटने के कारण सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पहली बार पूरे कांवड़ मार्ग को अलग-अलग जोन में वितरित किया गया है। इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि कांवड़ियों के बीच कांवड़ियों की वेशभूषा में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वहीं, कावंड़ मार्ग और सभी पंडालों में नियमित सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। 24 घंटे में दो बार ये सर्च ऑपरेशन चलेगा और हर पंडाल और कांवड़ मार्ग का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर, बाढ़ प्रभावित लोगों को किया जाएगा एयरलिफ्ट लावारिस वस्तु या संदिग्ध दिखने पर दें पुलिस को सूचना उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और पुलिस की स्पेशल टीम कावंड़ रूट और उस रूट पर पड़ने वाले सभी मंदिरों और पंडाल व अन्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लावारिस वस्तु या संदिग्ध लोग किसी को भी नजर आए तो तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित किया जाए। इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की लगातार नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें –
आज से वनवे हो जाएगा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, एक तरफ ही चलेंगे सिर्फ हल्के वाहन माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई उन्होंने कहा कि किसी भी जगह यदि संदिग्ध वस्तु पाई जाती है तो इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी जा सकती है। वहीं, यदि कहीं भी किसी तरह का कोई शख्स माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।