scriptGhaziabad: करोड़ों के स्टाम्प घोटाले से हड़कंप, CM योगी के आदेश पर लखनऊ से पहुंची स्पेशल टीम | Investigation started of crores of stamp scam on orders of CM Yogi | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: करोड़ों के स्टाम्प घोटाले से हड़कंप, CM योगी के आदेश पर लखनऊ से पहुंची स्पेशल टीम

खास बातें-

मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव शर्मा ने की थी स्टाम्प चारी की शिकायत
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये के स्टाम्प चोरी घोटाले का मामला
जीडीए, नगर निगम विद्युत विभाग समेत कई विभागों के वर्तमान एवं पूर्व अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

गाज़ियाबादAug 28, 2019 / 10:45 am

lokesh verma

stamp-duty.jpg
गाजियाबाद. साहिबाबाद थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये के स्टाम्प चोरी घोटाले का मामला सामने आ रहा है। इस मामले की शिकायत मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव शर्मा ने की थी। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर आयुक्त स्टाम्प के के सिंह के निर्देशन में लखनऊ से आलाधिकारियों की जांच टीम ने 3 दिन से गाजियाबाद डेरा डाल रखा है। लगातार इस मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में कई लोग घेरे में आ सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, स्पेशल टीम कलेक्ट्रेट स्थित एआईजी स्टाम्प कार्यालय में पहुंचकर मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा समेत रजिस्ट्री विभाग और स्टाम्प विभाग के अधिकारियों के ब्यान दर्ज कर आगे की कार्यवाही करेगी। शिकायतकर्ता के अनुसार मोहननगर चौराहे पर बने वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में भी बनी दुकानों की रजिस्ट्री माॅल प्रबंधन द्वारा वर्ल्ड स्क्वायर मॉल की जगह असला गांव में कमर्शियल स्पेस दिखाकर की गई है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि स्टाम्प विभाग पिछले 5 से 6 सालों में अवैध रूप से बनार्इ गर्इ ऐसी बिल्डिंग की कुंडली खंगाल रहा है। विभाग ने भवन संख्या 485 के भाग क्षेत्र 120 गज पर बनाए गए भवन के सभी निवासियों से जमीन के कागजात के साथ विक्रय पत्र और अन्य दस्तावेज 28 अगस्त यानी आज पेश करने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते सभी दस्तावेजों का गहनता से आंकलन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई ऐसी जगह हैं। जहां की शिकायत शिकायतकर्ता ने की हैं।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा- सभी मजहबों के लोगों का दिल जीतने के लिए करना होगा ये काम

वहीं इस टीम को साहिबाबाद की शहीद नगर काॅलोनी में भी करोड़ों रुपये की कई प्राॅपर्टी की खरीद-फरोख्त में भी स्टाम्प चोरी की आशंका भी व्यक्त की गई है। शिकायतकर्ता राजीव कुमार शर्मा की मानें तो इस मामले में जीडीए नगर निगम विद्युत विभाग समेत कई विभागों के वर्तमान एवं पूर्व अधिकारियों पर भी गाज गिरने की सम्भावना है। बुधवार को भी इस पूरे मामले की गहनता से जांच टीम द्वारा जांच की जाएगी, जिसमें जांच टीम के अलावा गाजियाबाद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: करोड़ों के स्टाम्प घोटाले से हड़कंप, CM योगी के आदेश पर लखनऊ से पहुंची स्पेशल टीम

ट्रेंडिंग वीडियो