यह भी पढ़ें-
भाजपा के दाे विधायकाें के खिलाफ काैशांबी थाने में किसानाें ने दी तहरीर, कार्रवाई नहीं हाेने पर थाने में धरना देंगे किसान उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी की हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर दो महीने से जमा किसान अपने-अपने घरों को लौट गए थे। धरना स्थल पर राकेश टिकैत समेत गिनती के किसान ही रह गए थे। 28 जनवरी को समाप्त होते दिख रहे आंदोलन में राकेश टिकैत के आंसुओं वाले वीडियो ने फिर से जान फूंक दी है। वीडियो वायरल होने के बाद से किसानों का गाजीपुर कूच जारी है। अब तक यहां हजारों की संख्या में किसान पहुंच चुके हैं। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। अब यहां उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड और हरियाणा के किसान भी पहुंच रहे हैं।
इंटरनेट सेवा बंद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है। प्रशासन ने धरना स्थल से लेकर आधा किलोमीटर की दूरी तक इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद दिया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि यहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके।
रविवार को किसानों का दिल्ली कूच इधर, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि रविवार को बागपत में पंचायत होगी, जिसके बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत में किसानों पर हो रही राजनीति को लेकर मंथन किया जाएगा। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का शनिवार को 64वां दिन है।