इसकी शुरुआत जिला प्रशासन ने कर दी है। अधिकारी खुद डोर टू डोर जाकर घर पर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाएंगे। नेम प्लेट भी सामान्य नहीं होगी इन नेम प्लेट पर ‘बेटी का नाम घर की शान’ स्लोगन होगा और सभी नेमप्लेट एक ही तरह की होंगी। कार्यक्रम की शुरुआत में गाजियाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह अनोखी नेम प्लेट 25 परिवारों को सौंपी हैं। अब इस अभियान के तहत हर घर की पहचान बेटियां होंगी और हर घर पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगेंगी।
गाजियाबाद ( ghazibad ) के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बेटियों को प्रोत्साहित करना है और बेटियों को यह एहसास दिलाना है कि परिवार में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान है। शनिवार को गाजियाबाद में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी ने गाजियाबाद में रहने वाले 25 परिवार के सदस्यों को यह नेम प्लेट सौंपी है। कार्यक्रम में नगर एक समेत जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिक से अधिक परिवारों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा और जल्द हर घर पर गाजियाबाद में बेटियों के नाम से नेम प्लेट दिखाई देंगे।