scriptपहल: गाजियाबाद में अब बेटियां होंगी घर की पहचान | Initiative: Now daughters will be the identity of the house in Ghaziab | Patrika News
गाज़ियाबाद

पहल: गाजियाबाद में अब बेटियां होंगी घर की पहचान

घरों के बाहर बेटियों के नाम से लगेंगे नेम प्लेट
नेम प्लेट पर लिखा होगा बेटी का नाम घर की शान

गाज़ियाबादJul 04, 2021 / 05:44 pm

shivmani tyagi

ghazibad_news.jpg

ghazibad police

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद देश की राजधानी दिल्ली से सटे शहर गाजियाबाद में अब बेटियां ( Daughters ) घरों की पहचान होंगी। गाजियाबाद शहर ( Ghaziabad ) में घर पर परिवार के मुखिया या बेटों के नहीं बल्कि बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगेंगीं।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस के ‘सी’ का अर्थ ‘कनिंग’ पार्टी : मायावती

इसकी शुरुआत जिला प्रशासन ने कर दी है। अधिकारी खुद डोर टू डोर जाकर घर पर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाएंगे। नेम प्लेट भी सामान्य नहीं होगी इन नेम प्लेट पर ‘बेटी का नाम घर की शान’ स्लोगन होगा और सभी नेमप्लेट एक ही तरह की होंगी। कार्यक्रम की शुरुआत में गाजियाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह अनोखी नेम प्लेट 25 परिवारों को सौंपी हैं। अब इस अभियान के तहत हर घर की पहचान बेटियां होंगी और हर घर पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगेंगी।
यह भी पढ़ें

चौंके नहीं, सबसे ज्यादा 48 मेडिकल कॉलेजों वाला राज्य होगा उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद ( ghazibad ) के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बेटियों को प्रोत्साहित करना है और बेटियों को यह एहसास दिलाना है कि परिवार में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान है। शनिवार को गाजियाबाद में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी ने गाजियाबाद में रहने वाले 25 परिवार के सदस्यों को यह नेम प्लेट सौंपी है। कार्यक्रम में नगर एक समेत जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिक से अधिक परिवारों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा और जल्द हर घर पर गाजियाबाद में बेटियों के नाम से नेम प्लेट दिखाई देंगे।

Hindi News / Ghaziabad / पहल: गाजियाबाद में अब बेटियां होंगी घर की पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो