आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। पिछले दिनों के मुकाबले आज तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। रात में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बुधवार की सुबह प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई। करीब सुबह पांच बजे 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलना शुरू हुई। इसके बाद शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला जिससे मौसम में ठंड भरी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। सुबह पांच बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगभग सुबह सात बजे तक जारी रहा।
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में हल्की बारिश हो सकती है।