बाइक सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत
डेढ़ साल पूर्व हुई थी दोनों की शादी
जानकारी के अनुसार, महानगर के क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी युवक गुडग़ांव की एक (MNC) मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। युवक दस लाख रुपये के सालाना पैकेज पर काम करता है। 21 जून 2018 को उसकी शादी ग्रेटर नोएडा निवासी इंजीनियर युवती से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से दोनों में कुछ अनबन रहने लगी। जिसके चलते शादी के मात्र डेढ़ माह बाद ही पति-पत्नी अलग अलग रहने लगे।
पति ने कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी
पत्नी से अलग होने के कुछ दिन बाद ही अब पति ने कोर्ट तलाक देने की अपील की है। युवक ने कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल करके पत्नी पर क्रूरता का आरोप लगाया है। वहीं युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसने युवक के साथ सात फेरे लिए है। अग्नि को साक्षी मानते हुए कसम खाई है। युवती ने कहा है कि न तो वह तलाक लेगी और न पति को लेने देगी।