होली पर इनका होता है अहम योगदान, लेकिन त्योहार से रहते हैं दूर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शांति भंग करने वाले लोगों के लिए क्यूआरटी टीम बनाई गई है। इसके अलावा रिजर्व फोर्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। फिर भी अगर आपके क्षेत्र में अगर किसी तरीके की अनहोनी वारदात होती है तो इसके लिए आप पुलिस की तरफ से जारी किए गए नम्बरों पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।VIDEO: माता-पिता की पत्नी नहीं करती थी देखभाल, इसलिए पति ने कर डाला ये हाल
पीएससी और पुलिस के जवान तैनातहोली पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के सभी थानों को अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराई गई है। कल शुक्रवार का दिन है और आज जुम रात ऐसे में शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। गाजियाबाद के एसपी सिटी के मुताबिक किसी भी आपात परिस्थिति के लिए क्यूआरटी भी बनाई गई हैं जोकि तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
योगी की पुलिस ने फिर एनकाउंटर के बाद कब्जे में लिया 25 हजारी
आप भी कर सकते हैं पुलिस को इन नम्बर पर सूचितजनपद में अगर किसी भी क्षेत्र में अनहोनी की वारदात होती है तो आप 100 नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं। अगर इन नम्बर पर फोन नहीं लगता है तो आप 0120 कोड मिलाकर 2767340, 2767341, 2767342,2767341, 2767346 पर फोन करके जानकारी दे सकते है।
होली पर हो पानी की दिक्कत तो इस नबंर पर करें कॉल
एसपी सिटी का कहनाएसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि त्योहार शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील के साथ उन्होंने माहौल खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सभी थानों को 230 पुलिसकर्मी अतिरिक्त दिए जाएंगे। इनमें एक कंपनी पीएसी होगी और बाकी जवानों को लाइन से भेजा जाएगा। इसके अलावा दिए गए नम्बर पर भी पुलिस को फोन करके सूचित किया जा सकता है।