पुराने 500 और 1000 के नोटों के बदलने का नया तरीका ईजाद, ऐसे बदले जा रहे हैं नोट
गौरतलब है कि रविवार को शालीमार गार्डन के 150 फुटा रोड पर सपा पार्षद इकबाल की ओर से टेंट लगाकर रोजा इफ्तार पार्टी की जा रही थी। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र तोमर ने अपने साथियों के साथ वहां हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंकी चौधरी और उसके साथियों को शांत कराया। एसएचओ ने बताया कि पिंकी चौधरी ने पुलिस से भी गाली-गलौज की थी। हंगामे का विडियो वायरल हुआ तो साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
आज का दिन देश के लिए है बेहद खतरनाक, भूलकर भी न जाएं इन जगहों पर, प्रशासन के भी उड़े हैं होश
दूसरे पक्ष के खिलाफ भी दर्ज है एफआईआऱ
एसएचओ साहिबाबाद के मुताबिक इस मामले में बिना अनुमति के टेंट लगाकर रोजा इफ्तार पार्टी करने के मामले में इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उधर
हिंदू रक्षा दल के नेता ने इस पर सफाई दी है और कहा कि बिना परमिशन के रोजा इफ्तारी की जा रही थी। वहीं, साहिबाबाद में सीओ बॉर्डर राकेश मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। जिसकी गलती पाई गई,उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
बेटों ने बूढ़ी मां की बेरहमी से की पिटाई, फिर काट दी जबान, पुलिस ने भी दुत्कार कर भगाया
अब सपा पार्षद पर आया फोन
विजयनगर के मिर्जापुर से सपा पार्षद आशिफ चौधरी के मोबाइल पर भी एक अज्ञात शख्स का फोन आया, जिसमें उसने पिंकी चौधरी का समर्थन करते हुए पैरवी की और सपा के कई नेताओं को भी भुगतने की धमकी दी। इतना ही नहीं कप्तान से भी इस बारे में बात करने के लिए कहा गया। एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक सीओं की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। कानून के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी।