scriptLockdown-2: सख्ती के साथ बदले हुए समय पर खोली जा रहीं सभी किराना और फल-सब्जी की दुकानें | grocery and vegetable shops timing change on dm order | Patrika News
गाज़ियाबाद

Lockdown-2: सख्ती के साथ बदले हुए समय पर खोली जा रहीं सभी किराना और फल-सब्जी की दुकानें

Highlights- किराना दुकानों को शाम चार बजे तक खोला जा रहा है
– दोपहर दो बजे तक खुल रही फल और सब्जी की दुकानें
– डीएम के आदेश पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा ध्यान

गाज़ियाबादApr 26, 2020 / 11:13 am

lokesh verma

ghaziabad2.jpg
गाजियाबाद. जहां एक तरफ लॉकडाउन पार्ट-2 में केंद्र सरकार ने 50 प्रतिशत दुकानाें को सोशल डिस्टेंसिंग और कुछ शर्तों के साथ खोलने के आदेश जारी किए हैं। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए साफ तौर पर कहा है कि शहर में जितनी भी किराने की दुकानें हैं अब निर्धारित समय पर बंद कर दी जाएंगी। वहीं, किराना व्यापारियों का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार दुकानों को तय समय पर ठीक चार बजे बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
बता दें कि जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल से किराना की दुकानोंं को शाम चार बजे तक खोलने और फल-सब्जी की दुकानों को केवल दोपहर दो बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं। इसके चलते तय समय तक ही दुकानों को खोला जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सब्जी मंडी और किराना बाजारों में पुलिस लगातार नजर रख रही है और लोगों एक-दूसरे से दूरी बनाने के लिए कह रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
रविवार सुबह सब्जी खरीदने पहुंची शीला देवी ने बताया कि डीएम साहब ने यह अच्छा काम किया है। लॉकडाउन में दुकान बंद होने के कारण पहले उन्हें काफी समस्या हो रही थी। सब्जी और राशन खरीदने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था, लेकिन अब वह सुबह ही जरुरत का सामान और सब्जी आसानी से खरीद पा रही हैं। वहीं ग्राह हिमांशु शर्मा ने कहा कि दुकान खोलने का समय बढ़ने से वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर पा रहे हैं और सामान भी खरीद पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Noida में जमाती समेत कोरोना संक्रमण के 3 नए केस और मिले, 112 पहुंची मरीजों की संख्या

ghaziabad.jpg
वहीं, व्यापारी गौरव कौशिक और सुमित चड्‌ढा का कहना है कि जिलाधिकारी ने यह अच्छा निर्णय लिया है। क्योंकि दिन में लोग घर में रहते हैं और शाम को घर से बाहर निकलने का प्रयास करते हैं। जब शाम को दुकानें बंद रहेंगी तो उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिलेगा। इससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा।
गौरतलब है कि जहां एक तरफ 2 दिन पहले ही फल मंडी और सब्जी मंडी को बंद करने के आदेश देकर 2 बजे तक का समय तय कर दिया गया था। वहीं अब परचून की दुकानों का समय 4 बजे तक निर्धारित कर संक्रमण को फैलाने से रोकने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / Lockdown-2: सख्ती के साथ बदले हुए समय पर खोली जा रहीं सभी किराना और फल-सब्जी की दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो