मूर्ति बनाने वाली मशीन हुई सीज
मूर्तियां बनाने वाले मशीन को सीज कर दिया गया है। बता दें कि कई दिनों से लोनी इलाके से एक जानकारी सामने आ रही थी। लोगों का कहना था कि लोनी के अलग अलग मोहल्लों में हड्डियों के कारखाने संचालित हो रहे हैं। इन कारखानों में हड्डियों को घिसकर या काटकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी और देव मूर्तियां बनाई जा रही हैं।
लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस
छापेमारी के बाद एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि इन कारखानों में हड्डियों की बड़ी खेप तो मिली है, लेकिन गोदाम से अभी तक किसी देवता की मूर्ति नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान साथ में मौजूद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। एसडीएम ने बताया कि आरोपियों ने ना तो कारखाना चलाने का लाइसेंस लिया था, और ना ही प्रदूषण बोर्ड से एनओसी ली थी।