scriptहड्डियों से बनाई जाती थी भगवान की मूर्ति, एसडीएम ने पुलिस के साथ की छापेमारी | God's idol was made from bones revealed after video went viral on social media | Patrika News
गाज़ियाबाद

हड्डियों से बनाई जाती थी भगवान की मूर्ति, एसडीएम ने पुलिस के साथ की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के कुछ कारखानों में हड्डी से मूर्तियां बनाई जा रही थीं। पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम ने इन कारखानों से बड़ी मात्रा में हड्डियां बरामद की है।

गाज़ियाबादOct 29, 2024 / 05:10 pm

Swati Tiwari

यूपी के गाजियाबाद में ऐसी कंपनियों का खुलासा हुआ है जहां हड्डियों से मूर्तियां और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम पुलिस के साथ कारखाने पर पहुंचे, जहां बड़ी मात्रा में हड्डियां बरामद हुई। 

मूर्ति बनाने वाली मशीन हुई सीज 

मूर्तियां बनाने वाले मशीन को सीज कर दिया गया है। बता दें कि कई दिनों से लोनी इलाके से एक जानकारी सामने आ रही थी। लोगों का कहना था कि लोनी के अलग अलग मोहल्लों में हड्डियों के कारखाने संचालित हो रहे हैं। इन कारखानों में हड्डियों को घिसकर या काटकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी और देव मूर्तियां बनाई जा रही हैं। 

लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस

छापेमारी के बाद एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि इन कारखानों में हड्डियों की बड़ी खेप तो मिली है, लेकिन गोदाम से अभी तक किसी देवता की मूर्ति नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान साथ में मौजूद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। एसडीएम ने बताया कि आरोपियों ने ना तो कारखाना चलाने का लाइसेंस लिया था, और ना ही प्रदूषण बोर्ड से एनओसी ली थी। 

Hindi News / Ghaziabad / हड्डियों से बनाई जाती थी भगवान की मूर्ति, एसडीएम ने पुलिस के साथ की छापेमारी

ट्रेंडिंग वीडियो