जानकारी के अनुसार, थाना साहिबाबाद इलाके की अर्थला कॉलोनी में एक युवती ने कुछ लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसकी तहरीर पीड़िता ने थाना साहिबाबाद में दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लेकिन, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। जिसके बाद पीड़िता ने अपने मामा से एक वीडियो बनवाया, जिसमें वह सल्फास की गोली खाती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें-
Honey trap: प्यार की कीमत 20 लाख रुपये, पंजाबी गानों की मॉडल गिरफ्तार युवती के सल्फास खाते ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू पीड़िता का आरोप है कि पुलिस के सुस्त रवैए के कारण अब आत्महत्या करने को मजबूर है। युवती के मामा ने सल्फास की गोली खाती भांजी का वीडियो को वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि सल्फास की गोली खाते ही युवती की हालत बिगड़ने लगी तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस युवती के मामा से पूछताछ में जुटी है। उधर, अब पुलिस छेड़छाड़ के आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें-
यूपी सरकार ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ तो उत्तराखंड के सीएम ने प्रदीप मेहरा से किया ये वादा पुलिस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद! सादाबाद के थानाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल युवती का उपचार जारी है। उसने पुलिस पर जो भी आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। युवती के मामा से भी इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।