छात्रा ने लेटर में लिखा है कि महिलाओं के साथ लगातार अपराधों हो रहे हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अगर कोई महिला कोतवाली या फिर थाने में जाती है तो पुलिस उसके साथ में अच्छा व्यवहार नहीं करती। पुलिस से विश्वास उठ गया है। छात्रा का यह लेटर एसपी सिटी तक पहुंच गया। एसपी सिटी ने छात्रा के लेटर का जवाब देते हुए लिखा कि हर पुलिसकर्मी खराब नहीं होता है। एसपी ने छात्रा के साहस की सराहना करते हुए लिखा कि पुलिस भी समाज का ही हिस्सा है। पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने छात्रा से वादा किया है कि पुलिस महिलाओं व छात्राओं के साथ गलत व्यवहार नहीं करेगी। एसपी सिटी ने लेटर में यह भी लिखा कि आप जैसी छात्रा पुलिस में आना चाहेगी तो पुलिस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बधाई देते हुए गिफ्ट में चॉकलेट भी महिला दरोगा के माध्यम से छात्रा को भेजी है।
लगाए गए पिंक बॉक्स महिलाओं व छात्रों को सुरक्षित माहौल देने के लिए सार्वजनिक स्थानों व विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के आस—पास पिंक बॉक्स लगाए गए है। ताकि परेशानी होने पर उसमें शिकायत लिखकर डाली जा सके। वहीं, छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए जा रहे है। पिंक बॉक्स में आने वाली शिकायतों को कोतवाली प्रभारी व चौकी इंचार्ज खोल सकते है। जब इस बॉक्स को चौकी इंजार्च ने खोला तो उसमें छात्रा का लेटर मिला। चौकी इंजार्च लेटर को लेकर एसपी सिटी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखकर कहा कि शाबाश अपनी बात कहने की हिम्मत के लिए।