उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खाेलते हुए गाजीपुर और चिल्ला बार्डर को पूरी तरह बंद कर आंदोलन शुरू किया था। नोएडा के चिल्ला बॉर्डर को तो प्रशासन ने पहले ही खुलवा दिया था, लेकिन गाजियाबाद स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर बड़े स्तर पर किसानों का आंदोलन लंबे समय तक चला। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लगातार आंदोलन को धार देते रहे। आखिरकार 13 महीने बाद सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा। सरकार के कानून वापस लेने के बाद भी किसान अन्य मांगाें को लेकर अड़ गए। इसके बाद सरकार ने मांगों पर समिति बनाने का निर्णय लिया, तब कहीं जाकर किसानों ने आंदोलन स्थगित करते हुए घर वापसी का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें-
CNG व PNG दोनों गैस हुईं महंगी, किफायती CNG से चलना हुआ महंगा रोजाना दिल्ली जाने आने वालों को बड़ी राहत किसान आंदोलन के चलते दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सभी लोग दूसरे वैकल्पिक रास्तों को चुनकर घंटों की दूरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे थे, लेकिन अब किसानों की घर वापसी के बाद जहां एक तरफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं, दूसरी तरफ इस रास्ते से दिल्ली आने जाने वाले हजारों लोग भी बेहद खुश हैं। लोगों का कहना है कि मार्ग बंद होने के चलते उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। अब बॉर्डर खुलने से वह पहले की तरह दिल्ली आ जा सकेंगे।
आंदोलन स्थल पर सड़क मेंटेनेंस का कार्य जारी बता दें कि सबसे पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को खोला गया था। वहीं, अब शुक्रवार को लोहे और सीमेंट की बैरिकेडिंग पूरी तरह से हटा दी गई है और नेशनल हाईवे-9 को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है। इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी भी जिस स्थान पर आंदोलन चल रहा था, वहां और उसके आसपास सड़क मेंटेनेंस का कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें-
यूपी सरकार का एक रोचक तथ्य, साढ़े चार साल तक यूपी में कम से कम 50 जिलों में हमेशा धारा 144 लागू रही महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर –
https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6