पुलिसकर्मियों ने सुनी गोलियों की आवाज गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका थाना क्षेत्र में लोनी के राशिद अली गेट इलाका निवासी आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, शनिवार को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में गेट नंबर-2 की तरफ से भगत सिंह गेट की तरफ जाते समय कुछ पुलिसकर्मियों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस टीम गोली चलने की आवाज की तरफ गई। वहां उनको आफताब अवैध हथियार को हाथ में लिए खड़ा दिखा। पुलिस ने युवक को मौके से ही धर दबोचा। आफताब ने जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसे सुन पुलिस टीम भी हैरान रह गई।
पुलिस का सायरन सुन खुद किया हवाई फायर ट्रोनिका सिटी थाने में इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। आफताब ने पुलिस को बताया कि वह शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहता है। इसके चलते उसने पुलिस का सायरन सुन खुद ही हवाई फायर कर दिया था, ताकि पुलिस को बता सके कि उस पर किसी ने फायरिंग की है। इससे शस्त्र लाइसेंस लेने में उसे आसानी हो जाती। लेकिन पुलिस ने उसके प्लान पानी फेर दिया। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तरार कर जेल भेज दिया गया है।