यह भी पढ़ें- जेल में बंद कैदियों ने भी शुरू की कोरोना से लड़ाई, देश के लिए कर रहे हैं यह बड़ा काम
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मी अपने मुंह पर मास्क लगाकर रहे और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। साथ ही पुलिस बैरिकेडिंग पर तैनात रहे और कड़ाई से इसका पालन किया जाए। एसएसपी ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों जैसे मेडिकल स्टाफ, सरकारी या प्राइवेट स्टाफ को कोई दिक्कत न हो । ऐसे लोगों का पहचान-पत्र देखकर उन्हें उसकी जरूरत देखते हुए उसे ड्यूटी पर जाने दिया जाए।
जेल में बंद कैदियों ने भी शुरू की कोरोना से लड़ाई, देश के लिए कर रहे हैं यह बड़ा काम
एसएसपी ने कहा है कि खाद्य सामग्री ले जा रहे वाहनों को न रोका जाए। इसके साथ ही दूध और सब्जी वाले वाहनों को भी न रोका जाए। इसके अलावा बीएसएनएल इंटरनेट सेवा से जुड़े लोगों को, बिजलीकर्मियों को भी न रोका जाए । एसएसपी ने कहा कि बैंककर्मियों के लिए कार्ड जारी किए जा रहे हैं। यदि वह अपना कार्ड दिखाते हैं तो उन्हें भी न रोका जाए । पेपर बांटने वाले हॉकर, मीडिया से जुड़े ऑफिस या फील्ड रिपोर्टर को जाने दिया जाए । इसके अलावा अन्य सभी लोगों को सख्ती से रोका जाए और अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह सभी पुलिसकर्मी तैनात रहें। इस दौरान इन सब बातों का विशेष ख्याल रखा जाए। इसके अलावा एसएसपी ने आम लोगों से भी यह अपील की है कि वह बेवजह घर से बाहर न जाएं और सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।