scriptGhaziabad: एसपी क्राइम का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, परिचितों को दिया यह मैसेज | ghaziabad sp crime facebook account hack | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: एसपी क्राइम का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, परिचितों को दिया यह मैसेज

Highlights

गाजियाबाद में कार्यरत हैं एसपी क्राइम प्रशांत कुमार
फेसबुक आकउंट बनाकर ठगी का किया गया प्रयास
सपा नेता का भी फेसबुक अकाउंट किया चुका है हैक

 

गाज़ियाबादApr 28, 2020 / 10:08 am

sharad asthana

photo_2020-04-28_09-59-15.jpg
गाजियाबाद। लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद में क्राइम लगभग जीरो हो गया है। ऐसे में गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। क्राइम को कंट्रोल करने वाले एसपी क्राइम के फेसबुक अकाउंट पर ठगों ने हमला किया गया है। जैसे ही इसकी जानकारी एसपी क्राइम को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से फेसबुक पर ही अपना मैसेज छोड़ा। उन्होंने अपने दोस्तों को सचेत करते हुए बताया कि उनके नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Lockdown: सीमाओं पर की गई और सख्ती, गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए मिलेगी फ्री Ambulance सेवा

मामले की हो रही है जांच

उन्होंने लिखा कि जो पोस्ट उस पर डाली गई है, वह फेक है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस तरह की हरकत करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि। गाजियाबाद के एसपी क्राइम प्रकाश कुमार का फेसबुक अकाउंट है। उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इसके मैसेंजर से फर्जी तरह से दोस्तों से पैसे मांगे जाने की पोस्ट की गई। जैसे ही इसकी जानकारी एसपी क्राइम प्रकाश कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से मैसेंजर पर ही इस तरह के मैसेज का खंडन किया।
यह भी पढ़ें

दारुल उलूम देवबंद का फतवा: रोजेदार करा सकते हैं कोरोना टेस्ट, नहीं टूटेगा राेजा

photo_2020-04-28_09-59-24.jpg
दोस्तों को सचेत रहने का कहा

एसपी क्राइम ने अपने दोस्तों को इस तरह की पोस्ट से सचेत होने की पोस्ट भी की है। एसपी क्राइम प्रकाश कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसने भी इस तरह की हरकत की है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्ट का खंडन करते हुए एसपी क्रइम ने अपने दोस्तों को सचेत रहने के लिए खुद पोस्ट की है। बता दें कि इससे पहले सपा नेता का भी फेसबुक अकाउंट हैक कर उनके परिचितों से रुपये मांग गए थे।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: एसपी क्राइम का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, परिचितों को दिया यह मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो