Greater Noida में हुई 65 लाख की लूट में शामिल था मेहरबान जानकारी के अनुसार, मेहरबान Greater Noida में कुछ समय पहले हुई 65 लाख की लूट का मुख्य आरोपी था। वह Ghaziabad में बड़ी लूटपाट को अंजाम देने आया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने Sahibabad में जाल बिछाया। बदमाश के साथ उसके दो साथी भी थे। Sahibabad Police और Noida STF ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो वे कोयल अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करने लगे। इसके बाद आमने-सामने से फायरिंग होने लगी। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। वहीं, जवाबी कार्रवाई में मेहरबान नाम का बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस और एसटीएफ ने बिछाया जाल Ghaziabad के SSP Sudhir Singh का कहना है कि Sahibabad Police और STF को जानकारी मिली थी कि एक शातिर किस्म का बदमाश अपने साथियों के साथ Ghaziabad में लूटपाट करने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने जाल बिछाया। तीनों बदमाश एक सेंट्रो कार में सवार होकर आए थे। जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने कोयला अपार्टमेंट की तरफ गाड़ी मोड़ दी। कोयल अपार्टमेंट के पास उन्हें घेर लिया गया। अपने आप को घिरते हुए देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में मेहरबान नाम के एक बदमाश की मौत हो गई। उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। उनकी तलाश भी की जा रही है।
काफी समय से थी पुलिस काे तलाश मेहरबान के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। एसएसपी ने बताया कि मेहरबान के ऊपर कई थानों में 30 से भी ज्यादा लूट, हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल में ही ग्रेटर नोएडा के जारचा में हई 65 लाख की लूट में भी वह शामिल था। जल्द ही उसके साथियों को पकड़ लिया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर