यह भी पढ़ेंः अब मुठभेड़ से थर्राया सपा नेता आजम खान का शहर, पुलिस ने बदमाश को किया बेहाल
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को डासना के मयूर विहार निवासी जिम ट्रेनर परवेज़ सैफ़ी अपने ताऊ के घर लोनी जाते समय टीला शहबाजपुर गांव में ओमवीर प्रधान के घर के सामने अज्ञात हमलावरों ने ऑटो से उतार कर गोली मार दी थी। इसके बाद परवेज़ को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था। जहां जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान परवेज़ की मौत हो गयी थी। हत्या को एक माह से अधिक होने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। मृतक के परिजनों ने थाना लोनी बॉडर में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।