गाजियाबाद नगर निगम 10 ऐसे टॉइलेट खरीदे हैं, जो आमतौर पर विमानों और शताब्दि-राजधानी जैसे ट्रेनों में लगाए जाते हैं। अभी मात्र दो टॉचलेट निगम के पास पहुंचे हैं। इसके अलावा आठ टॉइलेट एक-दो महीने में आ जाएंगे। गौरतलब है कि निगम ने एक एक्सपर्ट कंपनी से इसे डिजाइन कराया है। प्रत्येक शौचालय की कीमत करीब सवा छह लाख रुपये बताई जा रही है। एक मोबाइल शौचालय में दस सीट हैं। इसे उन जगहों पर लगाया जाएगा, जहां लोग खुले में शौच जाते हैं। हालांकि, नगर निगम एक वर्ष पहले ही खुले में शौचमुक्त करार दिया जा चुका है। बावजूद इसके अब भी गाजियाबाद में ऐसे 13 स्थान चिंहित किए गए हैं, जो खुले में शौच संभावित एरिया है। ऐसे इलाके में निगम मोबाइल शौचालय लगाने की प्लानिंग लंबे समय से कर रहा था। मगर रख-रखाव और पानी की बर्बादी की समस्या सामने आ रही थी। इस संबंध में नगर आयुक्त सीपी सिंह ने बताया कि यह सभी ईको-फ्रेंडली तकनीक पर आधारित शौचालय है। नगर निगम ने एक कंपनी की सलाह पर बॉयो-टॉइलेट खरीदे हैं। इन शौचालयों में पानी के टैंक की जरूरत नहीं होती है।