अधिकारियों का कहना है कि आज और कल पानी की किल्लत को पूरा करने के लिए कई वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं। तीन शिफ्टों में पूरे शहर को जल आपूर्ति की जाएगी। तीनों टाइम दो घंटे तक पानी दिया जाएगा। अगर आपको पानी की किल्लत होती है तो आप फोन करके भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। इस पर तुरंत प्रभाव से
काम किया जाएगा।पिछले कई दिनों से होली के लिए तैयारी की जा रही थी। इसके तहत सभी खराब पड़े नलकूपों को भी ठीक किया गया है। व्हाट ओवरहेड टैंक एवं यूजीआर में पानी का पूरा स्टॉक जमा कर लिया गया है। निगम के सभी जोन के अवर अभियंता को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि पानी कि किल्लत न हो इसके लिए लगातार इनमें स्टोरेज रहनी चाहिए।
नगर निगम के महाप्रबंधक जल शैलेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि होली रंगों का त्योहार है। होली में पानी की सबसे अधिक जरूरत होती है ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत से ना जूझना पर है इसलिए नगर निगम ने सभी तैयारी कर ली है। नगर निगम एक और दो मार्च को तीन शिफ्टों में छह घंटे पानी की आपूर्ति करेगा। इसके अलावा टैंकरों के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। पांचों जोन के अवर अभियंता एवं अधिशासी अभियंता के साथ भी पेयजल आपूर्ति की योजना पर चर्चा की गई एवं सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
मेयर आशा शर्मा ने बताया कि पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। अगर कहीं पर भी पानी की किल्लत होती है तो लोग 9568001233 पर फोन कर सकते हैं। तुरंत प्रभाव से शिकायत का निपटारा किया जा जाएगा ।